फ्री स्मार्ट फोन योजना पर राजस्थान सरकार का बड़ा अपडेट, जानिए अब क्या होगा

राजस्थान में गहलोत सरकार द्वारा महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की योजना शुरु की थी। इस योजना पर वर्तमान सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस योजना के तहत करीब 15 लाख महिलाएं स्मार्ट फोन का इंतजार कर रही थी।

 

जयपुर. राजस्थान सरकार इन दिनों सभी योजनाओं की समीक्षा कर रही हैं। चूंकि सरकार के पास बजट की कमी है। इस कारण फ्री की योजनाओं को बंद करने की तैयारी चल रही है। जिसके तहत सबसे पहले फ्री स्मार्ट फोन योजना को बंद कर दिया गया है। अब महिलाओं को राजस्थान में फ्री में स्मार्ट फोन नहीं मिलेगा।

9 हजार रुपए का था स्मार्ट फोन

Latest Videos

आपको बतादें कि गहलोत सरकार ने राजस्थान में महिलाओं को फ्री में स्मार्ट फोन देने की योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत महिलाओं को स्मार्ट फोन दिया जाता था, जो करीब 9 से 10 हजार रुपए कीमती था। इस योजना के तहत चुनाव के बाद से करीब 15 लाख महिलाएं स्मार्ट फोन मिलने का इंतजार कर रही थी। क्योंकि वे इस योजना के तहत चिन्हित तो हो गई थी। लेकिन चुनाव के कारण लगी आचार संहिता के कारण उन्हें मोबाइल फोन नहीं मिला था। अब उन महिलाओं को फ्री में स्मार्ट फोन नहीं मिलेगा।

फ्री में मिलता था 6 माह का डाटा

सरकार द्वारा स्मार्ट फोन देने के साथ ही फ्री में 6 माह का रिचार्ज भी दिया जाता था। ताकि उन्हें अगले छह माह तक मोबाइल फोन रिचार्ज कराने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। लेकिन अब इस योजना के तहत किसी को फ्री में रिचार्ज भी नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें : PhonePe में जॉब कर करोड़पति बने 2 युवक, कमाने का तरीका जान कंपनी भी हैरान

पहले चरण में 25 लाख महिलाओं को बांटे स्मार्ट फोन

गहलोत सरकार ने राजस्थान की चालीस लाख महिलाओं को फ्री में मोबाइल देने के लिए स्कीम चलाई थी और इस योजना का बजट 1800 करोड़ से भी ज्यादा था। जिसके तहत पहले चरण में करीब 25 लाख महिलाओं और युवतियों को मोबाइल फोन दे दिए गए थे और जिसमें करीब 1745 करोड़ रुपए का खर्च भी आया था। अब जो 15 लाख महिलाएं बची थी। उन्हें लंबे समय से फ्री स्मार्ट फोन का इंतजार था। जिन्हें अब योजना बंद हो जाने के कारण उन्हें स्मार्ट फोन नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में 15 प्रतिशत बढ़ाई Water Tax की राशि, अगले माह से आएगा बढ़ा हुआ बिल

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha