सार

राजस्थान के दो युवक फोन पे कंपनी में नौकरी करके करोड़पति बन गए हैं। ये जानकर आपको हैरानी हो रही होगी। लेकिन यही सच्चाई है। हालांकि उन्होंने ये पैसा नौकरी करने के दौरान धोखे से अपने खातों में ट्रांसफर किया है।

जयपुर. राजस्थान के दो युवकों ने फर्जी दस्तावेज लगाकर फोन पे कंपनी में नौकरी हासिल कर ली। इसके बाद वे ग्राहकों का पैसा फर्जी तरीके से अपने खाते में ट्रांसफर करवा लेते थे। ऐसा उन्होंने एक दो नहीं बल्कि करीब 900 से अधिक बार किया। जिससे उनके खातों में करोड़ों रुपए आ गए। इस मामले में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

फोन पे कंपनी के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में साइबर थाना पुलिस जयपुर ने 24 साल के युवक मनराज मीणा लालसोट श्रीरामपुरा और 23 साल के युवक लेखराज सेहरा निवासी मेहंदीपुर बालाजी सिकराय के नाहरखोरा को गिरफ्तार किया है। दोनों ने महज चार माह के अंदर करोड़ों रुपए का घपला कर दिया था। दोनों ने मिलकर फोन पे जैसी बड़ी कंपनी को 900 से ज्यादा बार ठगा है ।

4 करोड़ रुपए अपने खाते में किए ट्रांसफर

दरअसल, कुछ दिन पहले राजधानी जयपुर के साइबर थाने में फोन पे कंपनी के प्रतिनिधि ने एक मुकदमा दर्ज करवाया था। कंपनी के प्रतिनिधि का कहना था कि कुछ लोगों ने कंपनी में गलत तरीके से सेंध लगाई है और 964 बार पैसा निकाला है। इन लोगों ने 964 अलग-अलग कार्ड का उपयोग किया है।‌ यह कभी डेबिट कार्ड, कभी क्रेडिट कार्ड और कभी अन्य किसी तरह के कार्ड का उपयोग करते हैं और इस दौरान इन्होंने 3 करोड़ 97 लख रुपए से ज्यादा रकम निकाल ली है और उसे अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया है ।

ऐसे करते थे फोन पे से ठगी

साइबर थाना पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड सर्विस प्रोवाइडर पे बैक फैसिलिटी का दुरुपयोग करके यह सारा पैसा उन्होंने निकाला है। कंपनी से यह पैसा ग्राहकों के खातों में जाता, लेकिन इन लोगों ने यह पैसा अपने खातों में डालना शुरू कर दिया। जब ग्राहकों ने वापस कंपनी से पैसे के बारे में बात की और धीरे-धीरे शिकायतें बढ़ने लगी। इसके बाद कंपनी ने बड़े स्तर पर इसकी जांच पड़ताल की तो पता चला करीब 4 करोड रुपए निकाल दिए गए हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अब दोनों से रकम की वसूली करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें : खरगोन में चॉकलेट के अंदर से निकले 4 दांत, ​​बर्थडे में मिली टॉफी खा रही थी मैडम

फर्जी दस्तावेज से की फोन पे में नौकरी

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक फोन पे कंपनी से ही जुड़े हुए थे और दोनों ने फर्जी दस्तावेजों से नौकरी ज्वाइन की थी। उनका काम यह था कि जब कभी किसी व्यक्ति का ट्रांजेक्शन फेल हो जाता और उसके अकाउंट से पैसा कट जाता था। तो पीड़ित कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर फोन करता था, तब यह लोग फोन रिसीव करते और जल्द ही उसका पैसा वापस दिलाने का भरोसा देते। उसके बाद कंपनी से यह पैसा उनके खाते में डालने के नाम पर खुद के खाते में डलवा लेते थे। काफी समय तक तो कंपनी को पता ही नहीं चल रहा था कि यह क्या हो रहा है।‌ लेकिन जब खुलासा हुआ तो वह पुलिस के पास पहुंचे और अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें : OBC आरक्षण पर राजस्थान सरकार का Uturn, पहले की तरह मिलती रहेगी छूट