शादी के अगले ही दिन दुल्हन का रूप देख मिट्टी में मिल गए दूल्हे के अरमान, बोला- भारी मिस्टेक हो गई

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जब एक दूल्हे ने आनन-फानन में करधनी पुलिस थाने में जाकर अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, मामला कोई लड़ाई-झगड़ा का नहीं है। मामला इसे भी बढ़कर है।

sourav kumar | Published : Jul 9, 2024 1:35 PM IST / Updated: Jul 09 2024, 07:09 PM IST

राजस्थान (जयपुर)। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जब एक दूल्हे ने आनन-फानन में करधनी पुलिस थाने में जाकर अपनी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि, मामला कोई लड़ाई-झगड़ा का नहीं है। मामला इसे भी बढ़कर है। पीड़ित दुल्हे ने पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोप लगाया कि उसने 2 लाख रुपए देकर शादी की थी। हालांकि, शादी के बाद दुल्हन ने 2 लाख रुपए और घर के जेवरातों पर हाथ साफ करते हुए फरार हो गई। पता करने पर मालूम चला कि वो मायके भाग गई है और पहले से शादीशुदा है। इस मामले में कोर्ट ने दखल दिया है जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

पुलिस ने बताया 27 साल के दूल्हे की शादी इसी साल अप्रैल में हुई थी। 7 अप्रैल को शादी के बाद दुल्हन की विदाई हुई। 8 अप्रैल को सुहागरात से पहले दुल्हन ने दूल्हे को धमकाना शुरू कर दिया उसके परिवार से भी बदतमीजी से बात करनी शुरू कर दी। वह हर रोज नए-नए सामान की डिमांड करती रहीं , जेवर मंगवाती और नए कपड़े मंगवाती। दूल्हे का आरोप है कि उसकी हर डिमांड पूरी करने के बाद भी उसने साथ में रहने से इनकार कर दिया ।

Latest Videos

पड़ोस में रहने वाली महिला ने दिया झांसा

दूल्हे ने पुलिस को बताया कि पड़ोस में रहने वाली महिला की मदद से यह रिश्ता तय हुआ था। जिस लड़की से शादी हुई वह महिला की दूर की रिश्तेदार बताई जा रही है। पुलिस अब उस महिला से भी बातचीत करने की तैयारी कर रही है। 2 महीने पुलिस को बताया की शादी के लिए पहले भी रुपए दिए उसके बाद दुल्हन करीब ₹200000 और लाखों रुपए के जीवन लेकर अपने पीहर चली गई। वहां से आने में इंकार कर दिया और पुलिस केस करने की धमकी देती है।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने से किया था इंकार

अप्रैल महीने में ही दूल्हा पहले पुलिस थाने गया था , लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। दूल्हे को भगा दिया। उसके बाद कोर्ट में इस्तगासा लगाया और  अब पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: 20 घंटे से बेसुध हैं करोड़पति बिजनेसमैन पति-पत्नी, राजस्थान से नेपाल तक पुलिस हुई अलर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma