पैसा डबल कराने का भरोसा दिलाकर भाग गई फर्जी कंपनी, 70 फीट ऊंची टंकी पर चढ़े राजस्थान के लोग

राजस्थान के लोगों के साथ एक प्राइवेट कंपनी ने करोड़ों रुपए की ठगी की है। पैस डबल करने के नाम पर हर व्यक्ति से लाखों रुपए जमा करवा लिए। लेकिन आज तक उन्हें उनकी मूल राशि भी नहीं मिली है। ऐसे में परेशान लोग पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित सोडाला क्षेत्र में करीब 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर 20 से ज्यादा लोग चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। विरोध प्रदर्शन का मुख्य कारण इन लोगों के साथ 12000 करोड रुपए की ठगी होना है। नेक्सा एवरग्रीन नामक कंपनी द्वारा इनके साथ ठगी की गई है। जिसके खिलाफ सैंकड़ों मामले दर्ज होने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके चलते शनिवार को पीड़ित लोग 70 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन वे लोग गिरफ्तारी होने तक नीचे उतरने को तैयार नहीं है।

सीकर के लोगों की कंपनी ने की ठगी

Latest Videos

दरअसल नेक्सा एवरग्रीन राजस्थान के सीकर जिले में रहने वाले कुछ लोगों ने बनाई थी। इन लोगों ने विश्वास जीतकर करीब 70000 लोगों का पैसा इस कंपनी में इन्वेस्ट करवाया और इसे डबल करने का झांसा दिया था। लगभग 12000 करोड रुपए से भी ज्यादा ठगकर यह लोग फरार हो गए। बताया जा रहा है इसमें से कुछ लोग तो देश छोड़कर भी भाग चुके हैं।

यह भी पढ़ें: Rajasthan : नौकरी ही नहीं पढ़ाई में भी धांधली, सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में 23 सब इंस्पेक्टर की डिग्रियां फर्जी

पैसा डबल करने का दिलाया भरोसा

टंकी पर चढ़ने वाले एक पीड़ित रामनारायण ने बताया उसका करीब 2 लाख रुपए कंपनी में निवेश है। कंपनी 3 साल पहले बाजार में आई थी। उसे 3 लाख रुपए​ रिटर्न मिलना था। लेकिन उसका खुदका 2 लाख भी कंपनी लौटाने को तैयार नहीं है। कंपनी ने 10 जनवरी 2023 के बाद किसी को भी पैसा नहीं लौटाया है। इस कारण विभिन्न पुलिस थानों में कई केस दर्ज है। लेकिन आरोपी फरार हैं। पीड़ितों का कहना है कि भाजपा और कांग्रेस कोई भी पार्टी इस मामले में एक्शन नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Pump Strike : राजस्थान में 48 घंटे बंद रहेंगे पेट्रोल पंप, आज ही फुल करवा लें टंकी

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts