सार
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर पुलिस भर्ती मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस भर्ती में तो धांधली हुई ही है। लेकिन इनकी पढ़ाई में भी धांधली है। क्योंकि अभी तक 23 सब इंस्पेक्टर की डिग्रियां फर्जी निकली है।
जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में हुए पेपर लीक मामले को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। कभी अब तक करीब एक दर्जन से ज्यादा ऐसे सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया जा चुका है जो पेपर लीक से नौकरी लगे थे। इन सभी को रिमांड पर लिया जा चुका है।
एसओजी कर रही मामले की जांच
अब इस भर्ती को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल इस भर्ती में चयनित होने वाले सब इंस्पेक्टर ने जो डिग्रियां पेश की वह अब फर्जी लग रही है। आपको बता दे कि वर्तमान में इस पूरे मामले की जांच राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, एसओजी के द्वारा की जा रही है। जब एसओजी ने गिरफ्तार हो चुके 14 सब इंस्पेक्टर के डॉक्यूमेंट चेक किया तो उनमें गड़बड़ी पाई गई।
23 सब इंस्पेक्टर की डिग्रिया फर्जी
हालांकि ऐसे 40 लोगों को आईडेंटिफाई किया गया है जिनकी डिग्री संदिग्ध लगी। जब इसकी पूरी जांच की गई तो 23 सब इंस्पेक्टर की डिग्री फर्जी मिली। अभी उनकी पूरी जांच होना बाकी है। इसके बाद ही पूरे मामले में एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दे कि साल 2010 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में भी 370 सब इंस्पेक्टर चयनित हुए। उनमें से 138 सब इंस्पेक्टर के चयनित होने पर सवाल उठे थे। आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: असम के काजीरंगा में PM मोदी की सुबह, हाथी पर बैठ निकले सैर पर-PHOTOS
नकल करवाने के मिले हाईटेक संसाधन
हाल ही में हुए सब इंस्पेक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी जगदीश को 2014 में भी एसओजी ने गिरफ्तार किया था। उस दौरान उसके पास नकल करवाने के हाईटेक संसाधन भी मिले थे लेकिन उसे समय एसओजी ने उस पर कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया और जेल से जमानत पर छूटने के बाद जगदीश ने अलग-अलग तरीकों से नकल करवाना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में पुलिसवाले की बेरहमी से हत्या, दो पक्षों के विवाद में पुलिसकर्मी को मारे 27 बार चाकू