बेरोजगार आदमी ने घर में ही लगा ली नोट छापने की मशीन, किया ऐसा खेल की पुलिस भी रह गई हक्का-बक्का

Published : Jun 09, 2024, 03:59 PM IST
  indian currency

सार

राजस्थान के जोधपुर जिले में सिलेंडर डिलिवरी का काम करने वाले एक शख्स ने घर में ही नोट छापने की मशीन लगा ली। दो सौ और पांच सौ के इतने नोट छाप दिए कि खुद को भी पता नहीं, नोट छापकर चला भी दिए।

Fake notes busted in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर जिले में सिलेंडर डिलिवरी का काम करने वाले एक शख्स ने घर में ही नोट छापने की मशीन लगा ली। दो सौ और पांच सौ के इतने नोट छाप दिए कि खुद को भी पता नहीं, नोट छापकर चला भी दिए। अचानक पैसे वाला बना तो इंटेलिजेंस विंग तक इसकी सूचना पहुंच गई। लोकल पुलिस भी नजर रखने लगी। दोनों टीमों की जांच के बाद पता चला कि सिलेंडर डिलीवरी करने वाले ने घर में ही नोट छापने की मशीन लगा ली। उसके पास से पौने तीन लाख रुपए से भी ज्यादा के नकली नोट बरामद किए गए हैं। ये दो सौ और पांच सौ रुपए के नोट हैं। इसके अलावा पहले ही काफी संख्या में नोट चलाए जा चुके हैं।

मामले की जांच कर रही जोधपुर ग्रामीण के औसिंया थाना पुलिस ने बताया कि बाबूराम विश्नोई को अरेस्ट किया गया है। वह बागड़वा की ढाणी महादेव नगर का रहने वाला है। कुछ महीने पहले तक वह महाराष्ट्र में सिलेंडर डिलेवरी करने का काम करता था। लेकिन कुछ दिन पहले ही वापस गांव आ गया था और बेरोजगार था। उसने इंदौर से विशेष प्रिंटर, कागज की कटिंग, कलर और विशेष तरह के केमिकल खरीदें और उनसे नोट छापने लगा। यूट्यूब से नोट छापने के तरीके लगातार सर्च करता रहा और नोट छापता रहा।

जोधपुर पुलिस ने जानकारी जुटाने के बाद की कार्रवाई

शुरुआत में नोट हूबहू नहीं निकले, लेकिन वह लगातार उसे दुरुस्त करता चला गया। आखिर पांच सौ और दो सौ के हूबहू नोट छापने के बाद उसने इन्हें बाजारों में चलाना शुरू किया। उसने कई नोट बाजार में चला भी दिए। लोकल पुलिस को किसी ने सूचना दी कि गांव में रहने वाला बेरोजगार अचानक पैसे वाला बनता जा रहा है। पुलिस ने इंटेलिजेंस को इसकी जानकारी दी और बाद में उसके बारे में जानकारी जुटाई जाती रही। आखिर अब विश्नोई को अरेस्ट कर लिया गया। जब उसे पकड़ा गया तब भी वह नोट ही छाप रहा था। उसके पास से पौने तीन लाख से ज्यादा नकली कैश मिला है। यह पैसा एक दम असली पैसे जैसा है।

ये भी पढ़ें: JEE एडवांस का रिजल्ट जारी, कोटा का देश में गूंजा डंका, जानें किसने ऑल इंडिया किया टॉप?

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी