स्पा सेंटर में जिस्म का धंधा, कपड़े पहनाकर पुलिस ने लड़कियों को निकाला बाहर

Published : Jun 29, 2024, 10:53 AM ISTUpdated : Jun 29, 2024, 11:28 AM IST
Rajasthan Jodhpur

सार

राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur News) शहर में देर रात पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। स्पा सेंटर के अंदर की हालत देखकर पुलिस भी शर्म से पानी-पानी हो गई।

Rajasthan Jodhpur spa centre: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur News) शहर में देर रात पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। स्पा सेंटर के अंदर की हालत देखकर पुलिस भी शर्म से पानी-पानी हो गई है और उनकी भी आंखें झुक गई। बता दें कि स्पा सेंटर शहर के भगत की कोठी थाना इलाके में स्थित था, जो बेहद ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र है। पुलिस ने जब लड़कियों और लड़कों को निकालकर पुलिस वैन में बैठाया तो गाड़ी में जगह की कमी हो गई। इसके बाद थाने से और गाड़ी मंगाई गई और बाद में सभी को थाने ले जाया गया। पुलिस ने इस मामले में स्पा चलाने वाले मैनेजर और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पीटा एक्ट में केस दर्ज किया है। दस से भी ज्यादा लड़कियां और कई अन्य लड़के पकड़े गए हैं। सभी को फिलहाल धारा 151 में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि सरस्वती नगर में साउल स्पा सेंटर में यह रेड की गई है। स्पा का समय अधिकतर दोपहर से देर शाम तक का रहता है। लेकिन पुलिस को कुछ दिन पहले खबरी से जानकारी मिली कि यह स्पा देर रात तक जारी रहता है और दिन की जगह रात में ज्यादा भीड़ लगती है। इस मामले की जांच पड़ताल करने के लिए एक पुलिसकर्मी फर्जी ग्राहक बनकर वहां गया और जानकारी जुटाई।

ये भी पढ़ें: कोटा में RSS की शाखा पर हमला, बच्चों पर पथराव और मारपीट के बाद मचा हंगामा

स्पा के नाम पर देह व्यापार का धंधा

पता चला कि स्पा के नाम पर देह व्यापार चल रहा है। वह अंदर जाकर बाहर आया और अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस टीमें मौके पर पहुंची और वहां रेड की। कई लड़के और लड़कियां अर्ध नग्न हालात में पुलिस को मिले। उनको कपड़े पहनाए गए और बाद में थाने लाया गया। अधिकतर लड़कियां दूसरे स्टेट की बताई जा रही है। पुलिस ने स्पा सेंटर पर आने वाले लोगों के रिकॉर्ड भी जब्त किए हैं।

ये भी पढ़ें: कहां से आया महिला 'इंस्पेक्टर' के पास इतना पैसा, किराये के कमरे में मिला धन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी