सार

कोटा में आरएसएस की शाखा लग रही थी। जिसमें छोटे छोटे बच्चे का अभ्यास चल रहा था। उसी दौरान कुछ बदमाश बाईक से आए और शाखा पर पथराव कर बच्चों से मारपीट की। इस मामले में आरएसएस पदाधिकारियों ने विज्ञान नगर थाने का घेराव किया।

कोटा. खबर राजस्थान के कोटा शहर से है। कोटा के विज्ञान नगर थाने में देर रात तक हंगामा हुआ, लेकिन पुलिस आरोपियों को काबू नहीं कर सकी। मामला बेहद ही संगीन था। दरअसल आठ से चौदह साल तक के बच्चों के उपर पथराव किया गया। पथराव उस समय किया गया जब बच्चे आरएएसएस शाखा में अभ्यास कर रहे थे। बाइकों पर कुछ गुंडे आए और पथराव एवं मारपीट कर फरार हो गए। जिससे कुछ बच्चे चोटिल हो गए। जब मामला बढ़ा तो थाने पर हंगामा हो गया।

आरएसएस के बच्चों से की मारपीट

आरएसएस पदाधिकारियों ने बताया कि थाना क्षेत्र में स्थित उधम सिंह पार्क में कल देर शाम शाखा चल रही थी। छोटे बच्चे अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान हंगामा मचा। वहां नजदीक ही मौजूद आरएसएस कार्यकर्ता मनोज मेघवाल पहुंचे तो पता चला कि कुछ गुंडा प्रवृति के लड़के पथराव और मारपीट कर भागे हैं। उनका पीछा किया तो वे नजदीक ही जैन मंदिर के बाहर बैठकर सिगरेट पीते मिले।

यह भी पढ़ें: कहां से आया फर्जी इंस्पेक्टर के पास इतना पैसा, किराये के कमरे में मिला धन

विज्ञान नगर थाने में किया प्रदर्शन

उनसे पथराव का कारण पूछा तो उन लोगों ने मनोज से मारपीट कर दी। बाद में वहां से भी वे लोग फरार हो गए। बाद में अन्य लोग, बच्चों के परिजन, आरएसएस के अन्य पदाधिकारी जमा हुए। देर रात तक विज्ञान नगर थाने में प्रदर्शन किया और आरोपियों को काबू करने की मांग की गई। पुलिस ने शहर में कुछ जगहों पर रेड भी की, लेकिन आरोपी काबू नहीं हो सके। मनोज की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना था कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, यह माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: हारे के सहारे खाटू श्याम के दर्शन का ये है सबसे अच्छा समय