जोधपुर में 9वीं कक्षा के छात्र को बेरहमी से उतारा गया मौत के घाट, मारने का तरीका जान कांप उठेगी रूह

जोधपुर जिले में नवीं क्लास के लड़के चेतन पुरी की मौत का खुलासा हो गया है। पुलिस इसे हादसा मान रही थी, लेकिन अब इसे हत्याकांड मानकर जांच की गई तो पूरा खुलासा हो गया।

sourav kumar | Published : Jul 5, 2024 11:40 AM IST

Jodhpur love affair crime: जोधपुर जिले में 9वीं क्लास के लड़के चेतन पुरी की मौत का खुलासा हो गया है। पुलिस इसे हादसा मान रही थी, लेकिन जब पुलिस ने हत्याकांड के एंगल से जांच शुरू की तो अनसुलझे खुलासे हो गए। इस हत्याकांड में पिता और पुत्र को अरेस्ट किया गया है। पूरा मामला प्रेम प्रसंक से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल शनिवार रात जब भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप जीता था, उस समय देर रात करीब 12 बजे चेतन अपने घर से बाहर निकल आया। पिता को कहा कि वह जश्न मनाकर और पटाखे जलाकर लौट जाएगा। उसके बाद पिता सो गए। अगले सवेरे पता चला कि चेतन वापस नहीं लौटा। जांच पड़ताल शुरू की गई और मामला पुलिस तक जा पहुंचा।

जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित केरू बस स्टैंड के नजदीक रहने वाले चेतन के परिवार पता चला कि हाइवे पर एक बोरे में लाश मिली है, जो चेतन थी है। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि चेतन केरू इलाके में ही रहने वाली अपनी क्लासमेट से मिलने गया था। वहां पर उसके पिता को शक हुआ तो वे चेतन के पीछे दौड़े। चेतन खेत में पशुओं को भगाने के लिए लगे हुए बिजली के तारों की झटका मशीन में फंस गया। लड़की के पिता अशोक और दादा ओमाराम वहां आ गए। दोनो ने मिलकर चेतन को बिजली के झटके दिए और उसकी हत्या कर लाश को हाइवे पर फेंक दिया। अब दोनो को अरेस्ट किया गया, तब जाकर इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक पत्नी का अजीब कांड, पति को इसलिए जहर देकर मारा क्योंकि वो पढ़ी-लिखी थी

जोधपुर में ट्रिपल मर्डर का मामला

राजस्थान के जोधपुर में कल भी एक ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया था। इसमें एक बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर बेदर्दी से हत्या कर दी गई थी, जबकि 2 बच्चियों के शव घर के टांके में लटका मिला था। ये मामला जोधपुर के बनाड़ थाना क्षेत्र के गांव नांदड़ी खुर्द का था।

ये भी पढ़ें: धौलपुर का ब्लांइड मर्डरः परवान चढ़ा देवर-भाभी का रोमांस लेकिन सुहाग की मौत के बाद

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम