श्रीकरणपुर का चुनाव जीतते ही झूम उठे अशोक गहलोत और सचिन पायलट, दोनों ने कह दी बड़ी बात

Published : Jan 08, 2024, 04:10 PM IST
Ashok Gehlot and Sachin Pilot

सार

राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर ने जीत दर्ज की है। उन्होंने भजनलाल शर्मा सरकार में मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हराया है।

श्रीगंगानगर. राजस्थान में आज राजनीति की ऐसी बड़ी घटना हुई है जिसके बारे में हाल ही में चुनाव जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी अंदाजा तक नहीं लगा सकी । भारतीय जनता पार्टी उपचुनाव में अपने प्रत्याशी की जीत तय मान रही थी और इसी कारण अपने प्रत्याशी को उन्होंने मंत्री बना दिया था और साथ ही कई विभाग भी सौंप दिए थे , लेकिन अब 8 दिन तक मंत्री के पद पर रहे और आज चुनाव हार गए । इस जीत के बाद राजस्थान कांग्रेस में खुशी की लहर है। बड़े नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही है।

श्री करनपुर जीतते ही गहलोत ने यह कहा...

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर रुपिंदर सिंह कुन्नूर को जीत की बधाई देते हुए लिखा है कि यह भारतीय जनता पार्टी के अभिमान की हार है । जनता ने भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखा दिया है । आगे लिखा है कि चुनाव के बीच में ही प्रत्याशी को मंत्री बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी को श्री करनपुर की जनता ने सबक सिखा दिया है।

सचिन पायलट ने भी कह दी यह बात

वहीं रुपिंदर सिंह के लिए श्रीकरणपुर में जाकर प्रचार और जनसभाएं करने वाले सचिन पायलट ने लिखा है कि श्रीकरणपुर की जनता ने अपने नेता को जिताया है । उन्होंने लिखा है कि श्रीकरणपुर की स्वाभिमानी जनता ने कांग्रेस की रीति और नीति को आगे बढ़ाया है और विधानसभा क्षेत्र में काम करने वाले स्वर्गीय श्री गुरमीत सिंह कुंन्नर पर भरोसा जताया है । उन्होंने आगे लिखा है कि इस जनादेश रूपी आशीर्वाद के लिए श्रीकरणपुर की जनता का हृदय से आभार है।

गोविंद सिंह डोटासरा ये लिखा...

उधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी की पर्ची सरकार…कांग्रेस की योजनाओं का नाम ही बदलती रह गई जबकि जनता ने उनके मंत्री ही बदल दिया।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर