
श्रीकरणपुर. राजस्थान में पिछले करीब डेढ़ दशक से ऐसा अजब संयोग है कि सभी 200 के 200 विधायक एक साथ विधानसभा में नहीं बैठते। इतना ही नहीं सभी सीटों पर चुनाव भी एक साथ नहीं होते। इस बार भी विधानसभा चुनाव में कुछ ऐसा ही हुआ। जहां श्रीकरणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत कुन्नर की मौत हो गई थी। इसके बाद यहां चुनाव स्थगित हुए और 5 जनवरी को अलग से मतदान हुआ।
आज होगा विधायक का फैसला
भाजपा से यहां सुरेंद्रपाल सिंह टीटी प्रत्याशी है। जिन्हें चुनाव जीतने के पहले ही मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और कृषि विपणन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास और इंदिरा गांधी नहर जैसे विभाग दिए गए। जबकि कांग्रेस से प्रत्याशी स्वर्गवासी कांग्रेस नेता के बेटे रुपिंदर कुमार है। इन दोनों में से कौन जीत हासिल करेगा उस पर निर्णय आज होने वाला है। क्योंकि 5 जनवरी को हुए चुनाव की मतगणना आज होने वाली है।
18 राउंड में होगी मतों की गिनती
मतगणना सुबह 8 बजे से श्रीगंगानगर के मुख्यालय स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज में होगी। जहां 18 राउंड में गिनती होगी। आपको बता दे कि यह कांग्रेस और भाजपा सहित कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है। भाजपा ने इस बार विधानसभा चुनाव में जीत तो हासिल कर ली और सरकार भी बना ली लेकिन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भी आज अग्निपरीक्षा मानी जा रही है।
सुरेंद्रपाल टीटी ने नहीं संभाली जिम्मेदारी
आपको बता दे कि मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले ज्यादा मंत्रियों ने अपने विभाग का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। लेकिन अभी तक सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने अपना कार्यभार भी ग्रहण नहीं किया। हालांकि एक चर्चा यह भी है कि जब भी कहीं ऐसा हुआ कि मौजूदा विधायक की मौत हो जाती है। और पार्टी उन्हें के परिवार में किसी को टिकट देती है। तो उस पार्टी का नेता जीतता है जिनकी प्रदेश में सरकार हो। बरहाल आज देखना होगा कि राजस्थान में जनता सरकार की साथ जाती है या सांत्वना के साथ...
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।