
Rajasthan Lok Sabha elections Result: राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद खराब रहा। पार्टी को यहां 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब जाहिर है कि संगठन में बदलाव होगा। ऐसे में अब राजस्थान के नेताओं के दिल्ली के दौर शुरू हो चुके हैं।
बीते दिनों राजेंद्र राठौड़ दिल्ली गए थे। जिसके बाद अब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि इस बार राजेंद्र राठौड़ पर गलत टिकट बांटने के आरोप लगे। वही सतीश पूनियां भी विधानसभा चुनाव में कोई बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। वह अपनी सीट पर ही चुनाव हार गए।
ये भी पढ़ें: शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने कहा कुछ ऐसा कि लड़की के घरवालों की पैरों तले जमीन खिसकी,अब पहुंचे थाने
सतीश पूनिया पार्टी से दूर नजर आए
लोकसभा चुनाव में राजेंद्र राठौड़ तो एक्टिव हुए लेकिन सतीश पूनिया ज्यादातर पार्टी से दूर नजर आए। लेकिन अब इनके दिल्ली दौरे को लेकर कई सियासी अटकलें शुरू हो चुकी है। क्योंकि अब भाजपा में जिला से लेकर राज्य स्तर पर संगठन में बदलाव होना है। ऐसे में जाहिर है कि नेताओं को डर सता रहा है कि उन्हें पद मिलेगा या नहीं।
राजस्थान में चुनाव में जातिवाद का मुद्दा
वही इस बार राजस्थान में चुनाव में जातिवाद का मुद्दा भी काफी हावी रहा। ज्यादातर जाट वोट बैंक कांग्रेस पार्टी की तरफ शिफ्ट रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सतीश पूनिया को एक बार फिर प्रदेश में कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर जाट समाज को साध सकती है। इस महीने के अंत तक बदलाव होना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में डमी टीचर का भंडाफोड़, 20 साल से लगातार असली टीचर दंपति कर रहे थे बड़ा खेल, अब सरकार वसूलेगी 10 करोड़
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।