शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने कहा कुछ ऐसा कि लड़की के घरवालों की पैरों तले जमीन खिसकी,अब पहुंचे थाने

सरकार और प्रशासन भले ही दहेज प्रथा पर रोक की बात करते हो। लेकिन राजस्थान में आज भी यह कुप्रथा कई इलाकों में चल रही है। इतना ही नहीं इसकी वजह से कई शादियां भी एनवक्त पर टूट जाती है।

sourav kumar | Published : Jun 20, 2024 5:08 AM IST

Rajasthan Dowry rituals: सरकार और प्रशासन भले ही दहेज प्रथा पर रोक की बात करते हो। लेकिन राजस्थान में आज भी यह कुप्रथा कई इलाकों में चल रही है। इतना ही नहीं इसकी वजह से कई शादियां भी एनवक्त पर टूट जाती है। ऐसा ही मामला राजस्थान (Rajasthan) के प्रतापगढ़ जिले से सामने आया है।

यहां पर शादी से एक दिन पहले दूल्हे ने लड़की वालों के घर फोन और कहा कि 3 लाख रुपए भेजो तभी बारात लेकर आऊंगा। परिवार ने पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला शिवकुमारी ने पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया है कि उनकी बेटी की शादी फतनपुरा के रहने वाले रामप्यारे के बेटे के साथ आज गुरुवार (20 जून) को होनी थी।

ये भी पढ़ें: बहू को देख ससुर की बिगड़ी नियत, किचन में काम करते वक्त दबोचा और फिर बेटे ने…

लड़की के घर वाले परेशान होकर पुलिस को दी खबर

बुधवार शाम को जब लड़की का परिवार शादी के कार्यक्रमों में लगा था तब दूल्हे ने फोन करके कहा कि पैसे भेजने पर ही वह शादी करेगा। यह बात सुनकर एक बार तो लड़की के घर वाले परेशान हो उठे क्योंकि उन्होंने शादी की पूरी तैयारी कर ली केवल बारात ही आना बाकी थी। उन्होंने लड़के और उसके परिवार को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दी है। हालांकि अब पुलिस मामले की जांच करेगी। एक्सपर्ट्स की मानें तो प्रतापगढ़,बांसवाड़ा इलाकों में आज भी आदिवासी समाज रहता है। इनमें दहेज सहित अन्य कुप्रथाएं आज भी प्रचलन में है। हालांकि धीरे-धीरे अब समाज इसे दूर भी होता जा रहा है लेकिन इसे पूरी तरह से खत्म होने में अभी काफी समय लगेंगे।

ये भी पढ़ें: सब्जी मंडी में मांस के टुकड़े, बाजार बंद-लाठी चार्ज, जानबूझकर अजमेर में दंगों की शुरूआत

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Rohit - Kohli समेत T20 World Champion खिलाड़ियों के दिल्ली पहुंचने के बाद पहली झलक । Team IndiaT20
Hathras Stampede : FIR को लेकर उठ रहे कई सवाल, हर कदम पर चूक कर रही थी पुलिस
हाथरस में बाबा की ‘रंगोली’ ने ले ली सैकड़ों जानें...तो इसलिए सत्संग के बाद हुई थीं भगदड़!
5 स्टार आश्रम - प्राइवेट रूम, हाथरस कांड वाले नारायण साकार हरि 'भोले बाबा' के पास करोड़ों की संपत्ति
Hemant Soren बनेंगे झारखंड के सीएम! Champai Soren का क्या होगा?