सार

राजस्थान (Rajasthan) में इन दिनों अवैध संबंध और परिवार में अश्लील हरकतों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन मामलों में कई केस में हत्या तक कर दी जाती है।

Rajasthan Udaipur crime news: राजस्थान (Rajasthan) में इन दिनों अवैध संबंध और परिवार में अश्लील हरकतों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन मामलों में कई केस में हत्या तक कर दी जाती है। लेकिन फिर भी यह मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।‌ इसी तरह का एक और मामला राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) जिले से सामने आया है। बेकरिया थाना पुलिस (Bekaria police station) उसकी जांच पड़ताल कर रही है।  पुलिस ने पिता की हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस ने बताया गांव में रहने वाले 30 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह अपने पिता और पत्नी के साथ रह रहा था। कल रात वह अपने किसी दोस्त के यहां शादी में गया हुआ था। इस दौरान घर में पत्नी और ससुर ही बचे थे। युवक की पत्नी किचन में अपने ससुर के लिए खाना बना रही थी, लेकिन ससुर की नियत बहू पर बिगड़ गई। उसने बहू को पीछे से दबोच लिया और गंदी हरकतें शुरू कर दी ।

बेटे ने पिता को बांधकर पीटा

बहू ने जैसे तैसे खुद को छुड़ाया और उसके बाद कमरे में दौड़ गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बाहर से ससुर तेज तेज दरवाजा पीटता रहा। बहू ने अपने पति को इस घटना की जानकारी फोन पर दी तो पति शादी बीच में छोड़कर तुरंत घर दौड़ आया और अपने पिता को कमरे में बांध दिया। उसके बाद बेटे ने पिता को लात घुसो से इतना मारा की पिता अचेत हो गया। कुछ देर बाद अस्पताल ले जाने के लिए जब बेटे ने पिता की रस्सियां खोली तो पता चला पिता की मौत हो चुकी है। घर में से आ रहे शोर के बारे में पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बेटे को गिरफ्तार कर लिया ।

बेटे ने कबूली बाप की हत्या करने का गुनाह

बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता की हरकत माफ नहीं कर सकता था। वह आए दिन बहू पर झपटा करते थे। मां से भी गंदी हरकतें करते थे और इसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। इन झगड़ों से बचने के लिए मां कुछ महीना पहले पीहर चली गई जो वापस नहीं लौटी। उसके बाद भी पिता अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया है और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: सब्जी मंडी में मांस के टुकड़े, बाजार बंद-लाठी चार्ज, जानबूझकर अजमेर में दंगों की शुरूआत