सार

राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर शिक्षा विभाग ने एक हेड मास्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ 9. 31 करोड़ रुपए की रिकवरी का नोटिस जारी किया है।

Rajasthan Dummy Teachers: राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर शिक्षा विभाग ने एक हेड मास्टर और उनकी पत्नी के खिलाफ 9. 31 करोड़ रुपए की रिकवरी का नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं उन दोनों के खिलाफ पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है। दरअसल इन दोनों ने अपनी जगह स्कूल में डमी टीचर (Dummy Teachers) को रखा हुआ था। माना जा रहा है कि राजस्थान का यह पहला मामला होगा जिसमें इतनी बड़ी राशि की रिकवरी होगी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हेडमास्टर विष्णु गर्ग और उनकी पत्नी मंजू शहर के राजपुरा इलाके में स्थित स्कूल में 20 साल से पदस्थापित थे।

राजस्थान के टीचर दंपत्ति ने अपनी जगह दूसरे लोगों को डमी शिक्षक रखा हुआ था। करीब 6 महीने पहले जब मामला उजागर हुआ तो शिक्षा विभाग और पुलिस की टीम ने यहां पढ़ा रहे तीन शिक्षकों को पकड़ा। उस दौरान तो पति और पत्नी टीचर के इंक्रीमेंट को रोक दिया गया लेकिन अब मौजूदा सरकार ने यह कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें: बकरा ईद के अगले दिन गुड न्यूज: इस राज्य में अब बकरों का बनेगा हेल्थ कार्ड…

राजस्थान के शिक्षा मंत्री का बयान

इस मामले में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि अगर ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होती है तो राजस्थान में मिसाल बन जाएगी। शिक्षा विभाग इनसे 9.31 करोड़ 50 लाख 373 रुपए की रिकवरी करेगा। इसमें विष्णु गर्ग से 4.92 और उनकी पत्नी से 4.38 करोड़ रुपए लिए जाएंगे। पति और पत्नी दोनों की ही महीने की सैलरी डेढ़ लाख थी लेकिन उन्होंने 15 हजार में तीन टीचर रखे हुए थे।

ये भी पढ़ें: एक पल में उजड़ गया मां और बेटी का सुहाग: खत्म हो गई तीन परिवारों की खुशियां