
पिछले तीन दिन से राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। जयपुर से लेकर उदयपुर तक सड़कों पर पानी-पानी नजर आया। जगह-जगह पर जलभराव के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।ज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने सिरोही, पाली और जालोर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं बीकानेर, चूरू, गंगानगर और हनुमानगढ़ को छोड़कर बाकी 26 जिलों के लिए येलो अलर्ट लागू है।