जयपुर में 6 घंटे के दौरान 6 इंच बारिश ने सब कुछ हिला कर रख दिया। जयपुर में स्थित कानोता बांध 22 साल के बाद चादर चली , इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । जयपुर के अलावा नागौर , अजमेर , जोधपुर, उदयपुर, टोंक आदि जिलों में भी बारिश के कारण लोग परेशान होते नजर आए। बारिश के इलाके में जायजा लेने के लिए पहुंचे राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह।