राजस्थान में 10वीं के बाद करें खेती की पढ़ाई? सरकार देगी हर साल 3 लाख रुपए, जानें कैसे?

Published : Jul 17, 2025, 05:11 PM IST
Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma

सार

Protsahan Rashi Yojana : राजस्थान सरकार बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक कई जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। इसी बीच सरकार "छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना" लेकर आई है। जिसमें 10वीं पास छात्रा खेती से जुड़ा कोर्स चुनती है तो पूरा खर्चा उठाएगी।

Rajasthan Government Scheme : राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट के बाद अगर आपकी बेटी कृषि क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है तो यह खबर आपके लिए है। राज्य सरकार की "छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि योजना" के तहत अब 10वीं पास करने के बाद अगर छात्रा खेती से जुड़ा कोर्स चुनती है तो सरकार 11वीं से लेकर पीएचडी तक हर साल आर्थिक मदद देगी। यह स्कॉलरशिप 15,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये सालाना तक दी जाती है।

क्या है प्रोत्साहन राशि योजना? 

  • राज्य सरकार की यह योजना छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने और कृषि क्षेत्र में आगे बढ़ाने के मकसद से शुरू की गई है।
  • इस योजना में किसी भी जाति, वर्ग या आय सीमा की बाध्यता नहीं है।
  • छात्रा राजस्थान की मूल निवासी है और मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि विषय में पढ़ाई कर रही है तो इस योजना की पात्र है।

क्लास वाइज स्कॉलरशिप राशि

  •  कक्षा कोर्स स्कॉलरशिप (प्रतिवर्ष)11वीं-12वीं 
  • कृषि विषय ₹15,000 ग्रेजुएशन हॉर्टीकल्चर, डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, 
  • कृषि इंजीनियरिंग ₹25,000
  • पोस्ट ग्रेजुएशनMSc एग्रीकल्चर ₹ 25,000
  • पीएचडी कृषि ₹ 40,000

कैसे करें आवेदन? 

  • छात्रा को sso.rajasthan.gov.in पर SSO ID बनानी होगी। 
  • फिर rajkisan.rajasthan.gov.in पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा।
  •  योजना के तहत आवेदन कर दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  •  ई-मित्र के जरिए भी आवेदन किया जा सकता है।

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़

  •  मूल निवासी प्रमाण पत्र
  •  पिछली कक्षा की मार्कशीट 
  • कोर्स एडमिशन रसीद व 
  • ID आधार कार्ड, बैंक पासबुक, 
  • मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो

कौन नहीं कर सकता आवेदन? 

  • जो छात्राएं पिछली कक्षा में फेल होकर दोबारा एडमिशन ले रही हैं जिन्होंने सुधार परीक्षा के लिए दोबारा उसी कक्षा में प्रवेश लिया है जिन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ दी। 

क्या है लास्ट तारीख

  • अंतिम तिथि: 31 जनवरी 2026

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह