राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पिता अपने बेटे को स्कूटी पर लेकर अस्पताल के अंदर दाखिल हो जाता है। बताया जा रहा है कि व्हील चेयर न मिलने पर वह स्कूटी लेकर पहुंचा था।
कोटा: राजस्थान के कोटा का एक मामला खासा चर्चाओं में बना हुआ है। यहां मनोज जैन नाम के वकील ने अस्पताल में व्हीलचेयर न मिलने पर जो किया वह खासा सुर्खियों में बना हुआ है। बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे मनोज को जब व्हील चेयर नहीं मिली तो वह स्कूटी लेकर ही अस्पताल परिसर के अंदर पहुंच गए। यहां तक वह लिफ्ट में भी स्कूटी लेकर ही चढ़ गई। बताया जा रहा है कि बेटे के पैर में फ्रैक्चर होने पर मनोज के द्वारा व्हील चेयर की मांग की गई थी। हालांकि व्हील चेयर न मिलने पर अस्पताल के लोगों ने ही उन्हें स्कूटी को गेट तक लाने की इजाजत दे दी। लेकिन वह स्कूटी लेकर लिफ्ट तक पहुंच गए। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद वकील से स्कूटी की चाबी ले ली गई।