राजस्थान के पाली जिले से जुड़ी एक खबर ने लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पाली जिले में स्थित गुड़ा एंदला थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की मौत के बाद उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।
Rajasthan Pali district: राजस्थान के पाली जिले से जुड़ी एक खबर ने लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पाली जिले में स्थित गुड़ा एंदला थाना इलाके में रहने वाली एक विवाहिता की मौत के बाद उसके मायके वालों ने ससुराल पक्ष के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है। पुलिस ने बताया कि मांडल गांव में रहने वाली महिपाल की शादी साल 2016 दिसंबर में दुर्गा कंवर के साथ हुई थी। दुर्गा के ताऊ नरपत सिंह का कहना है शादी के कुछ दिन के बाद से ही बेटी को परेशान करने लगे थे ।
महिपाल सिंह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान शादी कर दी गई थी। परिवार के लोग बेटी को अपशकुनी कहते थे और कहते थे तेरे कारण सरकारी नौकरी नहीं लगी है। इसका खामियाजा तुझे भुगतना न पड़ेगा।उसे आए दिन मारपीट करते थे। मायके पक्ष के लोगों को ससुराल में नहीं आने देते थे। इसी दौरान लड़की को 4 साल पहले बेटा हुआ था। बेटे के भी कई कार्यक्रम में ससुराल वालों को नहीं बुलाया गया था, जबकि बेटी मायके वालों को बुलाना चाहती थी।
पुलिस ने घटना के संबंध में दी जानकारी
पुलिस ने घटना के संबंध में बताया कुछ दिन से दुर्गा परेशान थी और वह अपने मायके जाना चाहती थी। लेकिन ससुराल वाले उसे जाने नहीं दे रहे थे। इसी दौरान कल उसकी लाश पंखे से लटकी हुई मिली। आज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी परिवार से पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 1 साल से गायब 11 महीने का मासूम, आजतक ढूंढ नहीं पाई पुलिस, पढ़ें दिल दुखा देने वाली खबर