राजस्थान में एक मां की ममता को पिछले 1 साल से तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है, जहां जयपुर में एक महिला अपने 11 महीने के खोए हुए बच्चे का इंतजार कर रही है।
Rajasthan jaipur Child kidnapping: राजस्थान की राजधानी जयपुर में बीते दिनों एक 9 महीने के मासूम का किडनैप होता है। पुलिस इस मामले में तुरंत एक्टिव होती है और करीब 400 पुलिस कर्मचारी इस मामले का खुलासा करने लगते हैं और उस मासूम को ढूंढ लेते हैं। साथ ही मामले में पति और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाता है। लेकिन राजस्थान में एक 11 महीने के मासूम को लापता हुए 1 साल हो गया। लेकिन आजतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। जबकि इस मामले में नामजद मामला दर्ज हुआ था। लेकिन आज भी मां अपने बेटे के इंतजार में है कि कब उसका बेटा आएगा।
पूरी घटना जयपुर के सांगानेर क्षेत्र की है। मां पूनम ने उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात अपने ही परिचित तनुज चाहर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। 14 जून को 11 महीने का मासूम अपने घर पर खेल रहा था। इस दौरान चार बदमाश आए और पृथ्वी के दादा को बंद कर दिया और मासूम को उठा ले गए।
ये भी पढ़ें: राजस्थान के शॉकिंग क्राइम ने दहला दिया पूरा इलाका, लोग बोले-दुश्मन को भी ना मिले ऐसा पड़ोसी
आरोपी तनुज को मायके वाले से थी दुश्मनी
इसके बाद जब बच्चे की तबीयत खराब हुई तो तनुज ने फोन करके कहा कि बच्चे की तबीयत खराब है। इसके बाद से बच्चे का कुछ भी पता नहीं चल पाया। पूनम का कहना था कि आरोपी तनुज उसके पीहर पक्ष से रंजिश रखता है। इसके चलते उसने किडनैप किया था। पूनम का कहना है कि जब भी वह मामले को लेकर पुलिस को पूछती है तो उसे यही कहा जाता है कि हम ढूंढ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: इस इंस्पेक्टर के कायल हैं मंत्री से लेकर एसपी-कमिश्नर तक, खुद सुन लीजिए वो आवाज