सार

राजस्थान के अलवर जिले में एक पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के साथ जो दुश्मनी निभाई है वह दिल दहला देगी। इसलिए लोग कह रहे हैं कि ऐसा पड़ोसी भगवान किसी दुश्मन को भी नहीं दे….जिसने जरा सी मौत पर पिता और बेटे की हत्या कर दी।

अलवर. दुआ करना की आपका पड़ोसी ऐसा ना हो, सामान्य सी बात पर पड़ोसी ने अपने ही पड़ोसी पिता और पुत्र को इतनी बुरी मौत दी कि कसाई भी ऐसा नहीं करते...। पिता और बेटे के सिर में इतने लट्ठ मारे की खोपड़ी ही चूर - चूर हो गई। दोनो के शव गांव के सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए गए हैं। मामला अलवर जिले के सदर थाना इलाके का है।

गांव में लगी है पुलिस और फोर्स

पुलिस ने बताया कि करौली गांव में रहने वाले सूरज सिंह और उसके बेटे रॉबिन सिंह की पड़ोसी दयाल कुमार ने हत्या कर दी। दयाल को जब पुलिस ने पकड़ा तो उसने कहा कि हां उसने ही मारा है। बाद में दयाल और परिवार के दो अन्य लोगों को अरेस्ट कर लिया गया। गांव में माहौल खराब नहीं हो इसके लिए अलग से फोर्स लगाई गई है।

दोनो पड़ोसी हैं और मामूली झगड़े...में हुई मौत

पुलिस ने बताया कि दयाल और उसके पड़ोसी सूरज सिंह के बीच कोई खास विवाद नहीं था। दोनो पड़ोसी हैं और मामूली झगड़े.... जो अक्सर पड़ोसियों में चलते हैं, इसी तरह का मामला था। दयाल कुमार झुझुनूं जिले में एक मैरिज गार्डन का मैनेजर था। वह दो दिन पहले अपने काम से अवकाश लेकर आया था। कल दोपहर मं उसने सूरज सिंह को धमकी दी थी कि अब ज्यादा दिन नहीं हैं तेरे पास....। उसके बाद रात सवा बजे झगड़ा किया। सूरज को बचाने बेटा रॉबिन सिंह आया तो दोनो की हत्या कर दी और लाश को सड़क पर फेंक दिया। कुछ देर में ही कुत्तों का झुंड़ आने लगा, लेकिन पुलिस समय रहते पहुंच गई।