निर्जला एकादशी पर ब्रह्मा मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, कहा- सीमा पर सड़के बनाने से डरती थी कांग्रेस, रिमोट से चलती थी सरकार

पीएम मोदी बुधवार को राजस्थान पहुंचे। यहां उन्होंने पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर जाकर दर्शन किया और अजमेर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

राजस्थान: पीएम मोदी बुधवार को राजस्थान दौरे पर हैं। उन्होंने पुष्कर पहुंचकर ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वह अजमेर पहुंचे और जनसभा को भी उनके द्वारा संबोधित किया गया। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में क्या स्थिति थी, पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी। बड़े-बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे। कांग्रेस की सरकार सीमा पर सड़के बनाने से भी डरती थी। महिलाओं के विरुद्ध अपराध चरम पर था और प्रधानमंत्री के ऊपर सुपर पॉवर थी। कांग्रेस की सरकार रिमोट कंट्रोल से चल रही थी। उस समय निर्णय नहीं होती थे और नीतियां चौपट थी। युवाओं के सामने अंधकार था। कांग्रेस जनता से वोट लेकर जनता को ही कोस रही थी। 2014 में निराशा के इस माहौल को आपने एक वोट से विकास के विश्वास में बदल दिया। 
 

01:20सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे केजरीवाल, बाहर लगे 'मोदी-मोदी' के नारे01:37राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी01:24धोखा दे गई नेताजी की कार... इलेक्ट्रिक गाड़ी का ये हाल देख सोच में पड़ गए लोग01:16CM भजनलाल की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से जारी सिलसिला02:03ट्रक का यूटर्न, टक्कर और...CCTV में दिखा जयपुर अग्निकांड के पीछे का सच01:48Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल01:22शरमा गईं IAS टीना डाबी, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा01:51पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या कुछ हुआ था02:19'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल01:48SDM थप्पड़कांड: हर तरफ बवाल और राजस्थान ठप, नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस