
Rajasthan Most Wanted Criminals Arrested : राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और हनुमानगढ़ पुलिस ने एक बड़ी संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियारों की तस्करी में लिप्त 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 20 हजार रुपये का इनामी कुख्यात अपराधी पवन कुमार भी शामिल है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 6 अवैध देसी पिस्टल और 3 कारतूस बरामद किए हैं।
इस ऑपरेशन का नेतृत्व एडीजी दिनेश एम.एन. के निर्देश पर किया गया, जिसमें संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करों पर शिकंजा कसना मुख्य उद्देश्य रहा। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में और पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें-भरतपुर का डरावना मंजर: रक्षाबंधन पर भाई के घर आई थी बहन, एक सांप ने उजाड़ दिया घर
गिरफ्तार इनामी बदमाश पवन कुमार, निवासी मोहनमगरिया, पर हत्या के प्रयास, डकैती, दंगा और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोपों में 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह लंबे समय से फरार चल रहा था और हनुमानगढ़ पुलिस ने उस पर 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में मूसे खान, सतवीर, अमनदीप सिंह उर्फ राजा, असलम, सुरेन्द्र उर्फ टोनी, जगतार उर्फ काला, वेदप्रकाश उर्फ वेदू, अल्लादिता और संदीप जैसे नाम शामिल हैं, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों के निवासी हैं और हथियार तस्करी में सक्रिय थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।