Bharatpur News : राजस्थान के भरतपुर जिले में बहन अपने बच्चे के साथ भाई के घर पहुंची थी। पूरा परिवार खुश था, लेकिन सांप के काटने से 3 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला की हालत भी गंभीर बनी हुई है। इस घटना से इलाके के लोग सदमे में हैं।

Rajasthan News :राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में स्थित भवनपुर गांव मैं रक्षाबंधन से ठीक पहले एक दर्दनाक हादसे ने फेस्टिवल की खुशियों को मातम में बदल दिया। मायके आई महिला और उसके मासूम बेटे को सोते वक्त सांप ने डस लिया। जिसके चलते तीन साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि मां की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एक सांप ने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कामां क्षेत्र के सिनसिनबाड़ी गांव निवासी रचना देवी चार दिन पहले रक्षाबंधन मनाने अपने भाई रामनिवास के घर भवनपुर आई थी। परिवार में राखी को लेकर उल्लास था, बच्चे खेल रहे थे और महिलाएं राखियों की तैयारियों में जुटी थीं। लेकिन रविवार देर रात लगभग 3 बजे वह हादसा हो गया, जिसने पूरे परिवार की खुशियां छीन लीं। रचना अपने इकलौते बेटे प्रियांशु के साथ कमरे में सो रही थी, जब अचानक सांप ने बच्चे को डस लिया तो बेटे की चीख सुनकर रचना जागी और उसे बचाने दौड़ी, तभी सांप ने महिला को भी काट लिया।

यह भी पढ़ें-उदयपुर की शॉकिंग खबरः 'डॉ. साहब इसी सांप ने मुझे काटा, जल्दी देखिए-ये दुनिया का तीसरा जहरीला सांप

मां जयपुर रेफर और बेटे की भरतपुर में मौत

परिजनों ने शोर सुनकर कमरे में दौड़कर देखा तो सांप बाहर निकल रहा था, तत्काल परिजनों ने उसे मार डाला। इसके बाद दोनों को तुरंत आरबीएम जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मासूम प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं, रचना की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- न चीरा लगाएं, न झाड़ फूंक के चक्कर में पड़ें, जानें सांप काट ले तो क्या करें

इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया

  • रचना के परिजनों ने बताया कि प्रियांशु उसका इकलौता बेटा था और वह खास तौर पर रक्षाबंधन पर राखी बांधने मायके आई थी। लेकिन सांप के एक ही वार ने उसकी दुनिया उजाड़ दी।
  • घटना की जानकारी मिलने पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अस्पताल और घर पर भारी संख्या में लोग जुटे और मातम का माहौल बन गया। त्योहार से पहले हुए इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है।