राजस्थान पुलिस की एजेंसी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में बरसाना में जाकर एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला राजस्थान के जालौर जिले की रहने वाली है। जालौर के सांचौर कस्बे में चितलवाना गांव में घर है और इसका नाम छम्मी विश्नोई है।
Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की एजेंसी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में बरसाना में जाकर एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला राजस्थान के जालौर जिले की रहने वाली है। जालौर के सांचौर कस्बे में चितलवाना गांव में घर है और इसका नाम छम्मी विश्नोई है। पुलिस ने जिस समय महिला को गिरफ्तार किया तो वो राधा रानी की आरती कर रही थी। वो गुजरने वाली गायों की भी पूजा कर रही थी। आरती करते देख पुलिस की टीम वहीं रुक गई। जैसे ही महिला ने आरती पूरी की वैसे ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने के लिए जोधपुर पुलिस की टीम काफी समय से प्रयास कर रही थी। दरअसल छम्मी राजस्थान में सरकारी शिक्षक है। साल 2021 में राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नकल के दौरान छम्मी का नाम आया था। छम्मी खुद भी नकल करके पास हुई थी और सरकारी टीचर लगी थी। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नकल के लिए उसने कई लोगों की मदद की थी और नकल के लिए पेपर बेचने वाले गिरोह की सदस्य थी।
ये भी पढ़ें: नालंदा से कोटा पढ़ने आए 16 के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मौत के साथ दफन हो गया वो सपना
राजस्थान के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के लोगों ने किया गिरफ्तार
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के अधिकारियों ने बताया छम्मी के अलावा ओमप्रकाश ढाका और सुनील बेनीवाल को भी गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों पर इनाम था। छम्मी पर ₹25000 का इनाम रखा गया था। वह काफी समय से फरार चल रही थी। पूछताछ में सामने आया है वह पिछले कई महीनों से बरसाना में नाम बदलकर और पहचान छुपा कर रह रही थी। वहां बरसाना में राधा रानी की आरती करना और पूजा पाठ करना उसका रोज की दिनचर्या में शामिल था। इसकी सूचना कुछ दिन पहले पुलिस को लगी थी। उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है उसे और उसके साथियों को 7 जुलाई तक रिमांड पर रखा गया है ।
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नकल
बता दें कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप साल 2021 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में नकल का भंडाफोड़ कर चुका है। इस मामले में करीब 40 लोग गिरफ्तार किया जा चुके हैं , लेकिन गिरफ्तार करने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। अधिकतर लोग पास होने के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती की ट्रेनिंग भी ले रहे थे। उन्हें सभी को ट्रेनिंग सेंटर से अरेस्ट किया गया है।
ये भी पढ़ें: दादी-2 चाचा और भाई ने कर लिया सुसाइड: 21 परीक्षाओं में फेल हुए शख्स की कहानी रूला देगी