दादी-2 चाचा और भाई ने कर लिया सुसाइड: 21 परीक्षाओं में फेल हुए शख्स की कहानी रूला देगी

Published : Jul 04, 2024, 04:50 PM ISTUpdated : Jul 04, 2024, 06:12 PM IST
Rajasthan Crime News

सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव उंदखा के रहने वाले गिरधर सिंह रांदा के संघर्ष की कहानी हर किसी को रूला देगी। जिसे 21 परीक्षाओं में फेल होने के बाद सफलता मिली है। युवकके परिवार के चार सदस्यों ने बारी-बारी सुसाइड कर लिया है।

बाड़मेर. इंसान जितनी ठोकर खाता है उतना ही ज्यादा संभलता है। यह हकीकत वास्तव में सटीक बैठती है राजस्थान के गिरधर सिंह रांदा पर जो इन दोनों ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नौकरी कर रहे हैं। इनका नौकरी लगा कोई आसान बात नहीं थी। 22वीं कोशिश में यह नौकरी लगे हैं। इसके पहले 21 बार इन्हें असफलता ही हाथ लगी। यह अपनी रिश्तेदारी और परिवार में सरकारी नौकरी लगने वाला पहला शख्स है।

बाड़मेर के कॉलेज से किया ग्रेजुएशन

यह राजस्थान के बाड़मेर जिले के छोटे से गांव उंदखा के रहने वाले हैं। 1 जुलाई 1993 को इनका जन्म किसान बसंत सिंह के घर पर हुआ। जिनके दो बेटे और चार बेटियां हैं। हालांकि इनमें से एक की मौत हो चुकी है। गिरधर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई गांव में ही पूरी की। और फिर बाड़मेर मुख्यालय पर स्थित कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद लगातार सरकारी नौकरी की तैयारी में लग गए।

कांस्टेबल से लेकर अफसर तक दी परीक्षाएं

2013 के करीब ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने राजस्थान में रोडवेज बस कंडक्टर होमगार्ड पुलिस कांस्टेबल बैंक चपरासी बैंक पीओ वनपाल वनरक्षक पटवारी एलडीसी ग्राम पंचायत सहायक समेत कुल 21 परीक्षाएं दी। आखिरकार ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में यह पास हुए।

पहले दादी-2 चाचा और फिर भाई ने कर लिया सुसाइड

गिरधर बताते हैं कि परिवार का मूल आय का साधन खेती थी। लेकिन उन पैसों से घर चलना भी मुश्किल था। आर्थिक तंगी के चलते पहले दादी और फिर 2 चाचा ने सुसाइड किया। इनके बड़े भाई रघुमान सिंह ने भी केरोसिन डालकर आत्महत्या कर ली। तब से ही गिरधर ने सोच लिया था चाहे कुछ भी हो परिवार के हालात बदलने हैं। बस फिर क्या था यह लगातार मेहनत में जुटे रहे और आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

'किसी पर गलत इल्जाम मत लगाना', 7 बहनों के इकलौते भाई की आखिरी लाइन, जानें क्या हुआ ऐसा की 1 पल में बिखर गई दुनिया

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद