सार

राजस्थान के बाड़मेर जिले से है। बीस साल के एक युवक ने सुसाइड कर लिया। वह हर दिन की तरह काम पर निकला था। घर से जाने से पहले माता पिता से बातचीत की थी।

राजस्थान में सुसाइड। राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (barmed) जिले से है। बीस साल के एक युवक ने सुसाइड कर लिया। वह हर दिन की तरह काम पर निकला था। घर से जाने से पहले माता पिता से बातचीत की थी और बहने ने जो खाना दिया था। वह पैक कर रवाना हो गया था। लेकिन कुछ घंटों के बाद फोन स्वीच ऑफ आया, तो परिवार को चिंता हुई। पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने फोन लोकेशन के आधार पर उसे तलाशा, वह घर से करीब तीन किलोमीटर दूर पेड़ पर फंदे से लटका था।

सदर थाना पुलिस ने बताया कि गालाबेरी गांव का यह पूरा मामला है। मरने वाले युवक की उम्र करीब बीस साल थी और उसका नाम रामाराम था, उसने अपने व्हाट्सएप के स्टेटस पर लिखा था कि.... किसी पर गलत इल्जाम मत लगाना। इतना देखते के साथ ही उसकी बहन से स्टेटस देखकर उसे फोन किया। लेकिन फोन बंद आया तो परिवार को इसकी सूचना दी। बता दें कि बुधवार (3 जुलाई) सवेरे वह काम पर निकला था और फिर रात को उसका शव बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें: नालंदा से कोटा पढ़ने आए 16 के स्टूडेंट ने किया सुसाइड, मौत के साथ दफन हो गया वो सपना

पुलिस सुसाइड के एंगल से कर रही जांच

पुलिस सुसाइड केस मानकर जांच कर रही है। उसकी 7 बहनें हैं। उससे बड़ी पांच बहन हैं, जिनमें से चार की शादी हो चुकी है। दो बहन उससे छोटी है। उसके पिता किसान है। पिता ने कहा कि बेटे के लिए कहां-कहां मन्नत नहीं मांगी थी हमने, लेकिन वो इस तरह से चला जाएगा पता नहीं था। आज शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों के हवाले किया गया है।

वहीं राजस्थान से सुसाइड का और मामला सामने आया है, जहां कोटा में जेईई स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। पीड़ित युवक बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला था।

ये भी पढ़ें: ट्रेन से सफर करने वाले सावधान: इस राज्य में रोकी जा रहीं रेल, पटरियों पर जमा भीड़