एक शख्स के कहने भर पर 4 घंटे में 2000 यूनिट ब्लड पुलिस महकमे ने किया जमा, जानें किसने किया प्रेरित?

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में  प्रदेश में राज्य स्तर के अलावा पुलिस रेंज, पुलिस जिला और पुलिस यूनिट्स के स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन किया गया।

Rajasthan Police Foundation Day: राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में  प्रदेश में राज्य स्तर के अलावा पुलिस रेंज, पुलिस जिला और पुलिस यूनिट्स के स्तर पर ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान पुलिस के अधिकारियों से लेकर जवानों तक कुल 1926 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाई। इसके अलावा राज्य स्तर पर राजस्थान पुलिस अकादमी, आरपी में आयोजित रक्तदान शिविर में  163 अधिकारियों एवं जवानों ने भी रक्तदान किया। इस प्रकार पूरे प्रदेश में 2000 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष में रक्तदान किया। राजस्थान पुलिस के डीजीपी उत्कल रंजन साहू के कहने पर जवानों पर अधिकारियों ने 2000 यूनिट ब्लड डोनेट कर दिया।

पुलिस महानिदेशक  उत्कल रंजन साहू ने बताया कि रक्तदान शिविरों में पुलिस के 1555 व आरएसी के 105 और पुलिस ट्रेनिंग संस्थानों में कार्यरत 266 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने रक्तदान किया। कार्मिक और अफसर रक्तदान को लेकर उत्साहित नजर आए। महिला पुलिसकर्मी और अफसर भी रक्तदान करने के लिए आगे आए। बुधवार को 9:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक के बीच में यह है ब्लड डोनेशन के आयोजित किए गए। इनमें जयपुर आयुक्तालय में 165 यूनिट, जयपुर रेंज में 275, जोधपुर आयुक्तालय में 76, जोधपुर रेंज में 39, सीकर रेंज में 170, कोटा रेंज में 242, पाली रेंज में 140, बीकानेर रेंज में 143, उदयपुर रेंज में 266, बांसवाड़ा रेंज में 114, अजमेर रेंज में 209 और भरतपुर रेंज में 87 यूनिट कुल 1926 यूनिट ब्लड का जमा किया गया।

Latest Videos

राजस्थान के अन्य शहरों में लगे ब्लड कैंप

राजस्थान के अन्य शहरों में थानों पर लगे अन्य स्टाफ ने भी रक्तदान किया। इस हिसाब से करीब दो हजार से ज्यादा यूनिट रक्त जमा हुआ है। ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने के बाद कितना ब्लड पहली बार कलेक्ट किया गया है। आज भी कई शहरों में ब्लड डोनेशन कैंप चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी न लगने पर पत्नी को दी दिल दहला देने वाली सजा, हर बेटी के पिता को अलर्ट करती है ये खबर

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी