बदमाशों को ढूंढ ढूंढकर ठोक रही राजस्थान पुलिस, 24 घंटे में 4 को मारी गोली, किसी को पैर तो किसी को कमर में शूट

Published : Mar 26, 2023, 12:01 PM IST
Rajasthan Police shot 4 miscreants within 24 hours in sikar news

सार

रजस्थान में अब पुलिस बदमाशों को लेकर एक्टिव हो गई है। तभी तो इन्हें ढूंढ-ढूंढकर ठोक रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान सीकर से जयपुर तक सर्ज अभियान चलाया और 4 बदमाशों को गोली मारी गई। सभी अस्पताल में भर्ती हैं।

जयपुर. पिछले 24 घंटे में जयपुर और सीकर पुलिस ने मिलकर 4 बदमाशों को धरा है। उन्होंने पुलिस के कस्टडी से भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें गोली मार दी। गोली तय पैमाने के अनुसार कमर के निचले हिस्से यानी पैरों में लगी है। फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है । यह बदमाश हर महीने रंगदारी मांगने के लिए पेट्रोल पंप पर बवाल मचा रहे थे। जयपुर की कोटपूतली पुलिस ने सीकर पुलिस के साथ मिलकर उन्हें काबू किया ।

रंगदारी के चक्कर में ठोके गई बदमाश

जयपुर की कोटपूतली पुलिस ने बताया कि सरुण इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप पर शुक्रवार रात की पूरी घटना है। पेट्रोल पंप के मालिक को बदमाशों ने कुछ दिन पहले फोन करके कहा था कि वे लोग आएंगे उन्हें हर महीने मंथली रंगदारी चाहिए। पेट्रोल पंप मालिक ने रंगदारी देने से मना कर दिया तो वे लोग शुक्रवार रात आए और उन्होंने पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर दी। वहां मौजूद कुछ लोग पेट्रोल भरा रहे थे, वह इस फायरिंग में बाल-बाल बचे।इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई तो पुलिस एक्टिव हो गई।

पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में बदमाशों को रात में किया पीछा

पुलिस को पता चला कि एक कार में चार बदमाश सीकर जिले की ओर भागे हैं। उन्होंने शुक्रवार देर रात ही उनका पीछा सीकर जिले तक किया । सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र में उनकी लोकेशन मिली तो पुलिस वहां पहुंची। सीकर पुलिस की भी मदद ली गई। सीकर की सदर थाना पुलिस ने भी जयपुर पुलिस की मदद की । पता चला कि बदमाश खेत में छुपे हैं । पुलिस ने खेत में धावा बोला तो पुलिस को दो बदमाश मिले , बाकी दो बदमाश गाड़ी से भाग गए । उनके बारे में शनिवार दोपहर तक जांच पड़ताल जारी रही। जो दो बदमाश जयपुर पुलिस के पकड़ में आए थे उन्होंने भी भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उनके पैरों में गोली मार दी।

गांववालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया

शनिवार दोपहर बाद अन्य दो बदमाशों के बारे में सूचना मिली कि उन्होंने अपनी गाड़ी को सड़क किनारे छोड़ दिया और वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली । बाइक सवार को गंभीर हालत में सीकर जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार की बाइक लूटने के बाद जब बचे हुए दोनों बदमाश भागने लगे तो पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन इससे पहले ही गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया ।

सभी को अस्पतालों में भर्ती करा रखा है

पुलिस के पास आते ही उन्होंने भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उन दो में से एक के पैर में गोली मार दी। इस पूरे घटनाक्रम के बारे में कोटपूतली क्षेत्र के डीएसपी विद्या प्रकाश ने बताया कि बदमाशों को काबू करने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है। कुछ बदमाशों को गोली मारकर काबू किया गया है । सभी को अस्पतालों में भर्ती करा रखा है । इन सब का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी है । बदमाशों से जो कार जब्त की गई है उनमें हथियार भी मिले हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह