सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड, राजस्थान पुलिस ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

 

जयपुर। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने 2 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मंगलवार को गोगामेड़ी की घर में घुसकर तीन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की गई थी। निलंबित पुलिस अधिकारी SHO (स्टेशन हाउस ऑफिसर) मनीष गुप्ता और कांस्टेबल महेश हैं।

गोगामेड़ी की हत्या मंगलवार को उनके घर के अंदर हत्या कर दी गई थी। घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे। इसमें हमलावरों को गोगामेड़ी पर अंधाधुंध गोलीबारी करते देखा गया। भागने से पहले हमलावरों में से एक ने फर्श पर पड़े गोगामेड़ी पर करीब से गोली मार दी।

Latest Videos

पुलिस ने की दो अपराधियों की पहचान

पुलिस ने दो अपराधियों की पहचान कर ली है। एक मकराना नागौर का रोहित राठौड़ और दूसरा हरियाणा के महेंद्रघाट का नितिन फौजी है। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के सदस्यों ने गोगामेड़ी की हत्या के खिलाफ जयपुर में उग्र विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान जयपुर बंद रखा गया और सड़क पर आगजनी की गई। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों में भी विरोध प्रदर्शन किया गया।

यह भी पढ़ें- गुरुवार को हो सकता है सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का अंतिम संस्कार, पुलिस ने मान ली 11 मांगें

भोपाल में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया

भोपाल में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने एमपी नगर के ज्योति टॉकीज चौराहे पर सड़क जाम किया। उन्होंने मांग की कि गोगामेड़ी की हत्या में शामिल हमलावरों को "मुठभेड़ में मार डाला जाए"। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाए, जिससे सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई।

यह भी पढ़ें- शादी के कार्ड देने घर आए थे गोगामेड़ी के हत्यारे: चाय पी-नास्ता आया और...फिर गोलियों से भून डाला

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय