मोदी के भाषण में लाल डायरी की गूंज: PM बोले-डायरी में दर्ज कांगेस के कारनामे, पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम ने राजस्थान के किसानों के लिए कई सौगातें दीं। इसके अलावा राजस्थान में लाल डायरी से मचे हड़कंप पर भी पीएम मोदी ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है।

सीकर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के सीकर में भाजपा की रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लाल डायरी का जिक्र किया। नरेंद्र मोदी ने कहा, "इन दिनों राजस्थान की लाल डायरी की चर्चा है। कहते हैं इस लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे- अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं की इस डायरी का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें लेकिन ये लाल डायरी इस चुनाव में पूरी कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।"

लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे

Latest Videos

लाल डायरी को लेकर पीएम ने कहा कि यह लूट की दुकान का ताजा प्रोडक्ट है। वे बोले कांग्रेस कितनी भी ताकत लगा ले लेकिन इस डायरी के बारे में बात करते ही कांग्रेसियों की जुबान बंद हो जाती है। पीएम ने कहा कि लाल डायरी के बारे लोग तो कह रहे हैं कि इसके पन्ने खुलने लग गए तो अच्छे अच्छे निपट जाएंगे इस बार। बता दें कि पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत जनता जनार्दन के अभिवादन के साथ की और फिर भाषण में सीएम गहलोत, कांग्रेस.... सभी को लपेट लिया। लाल डायरी की गूंज भी पीएम के भाषण में रही।

पधारों म्हारे देस....बोलकर खुद ही नहीं आए गहलो, मैं उनके स्वास्थ्य की कामना करता हूं

पीएम ने अपने भाषण में सीएम गहलोत का जिक्र किया.....उन्होनें कहा कि पधारों म्हारे देस बोलकर वे खुद ही नहीं आए... मुझे पता चला कि उनको चोट लगी है, उनके पैर में तकलीफ है, इसलिए मैं गहलोत जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।

मोदी सरकार ने किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ की राशि की ट्रांसफर

पीएम बोले केंद्र लगातार राजस्थान के विकास पर काम कर रहा है, लेकिन जब से यहां पर कांग्रेस की सरकार बनी है वे लोग विकास के कामों में रोड़ा बनते जा रहे हैं। हम विकास करना चाहते हैं लेकिन वे अटकाते रहते हैं। पीएम मोदी सीकर में आए और किसान सम्मेलन एवं आम सभा में शामिल हुए। उन्होनें किसानों के खातों में 17 हजार करोड़ रुपए की राशि भी ट्रांसफर की। उनके आने से पहले ही पीएम वर्सेज सीएमओ हो गया था।

 

यह भी पढ़ें-राजस्थान में नरेंद्र मोदी ने किया पीएम किसान समृद्धि केंद्रों का उद्घाटन, बोले- अशोक गहलोत के स्वास्थ्य के लिए करता हूं प्रार्थना

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal