राजस्थान में खास है 31 मई: इसी दिन आ रहे PM मोदी, वहीं सचिन पायलट का अल्टीमेटम मचा सकता है भूचाल

राजस्थान में इसी साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी राजनीतिक दलों ने इसका शंखनाद कर दिया है। राजस्थान के इतिहास में 31 मई 2023 का दिन बेहद खास होने वाला है। इसी दिन पायलट बड़ा ऐलान कर सकते हैं, इसी तारीख को पीएम मोदी राजस्थान पहुंच रहे हैं

जयपपुर. राजस्थान के इतिहास में इस बार 31 मई 2023 का दिन कोई आम दिन नहीं रहने वाला है। क्योंकि राजस्थान में इस बार जहां इसी दिन से भारतीय जनता पार्टी चुनाव की प्रचार और तैयारियां जोरों शोरों से शुरू कर देगी। इसके लिए पार्टी के सबसे बड़े नेता और स्टार प्रचारक नरेंद्र मोदी राजस्थान के अजमेर जिले में आ रहे हैं। इस दिन वह एक बड़ी सभा को संबंधित भी करने वाले हैं। इतना ही नहीं एक तरफ जहां बीजेपी में इस दिन कार्यकर्ताओं में जान फूंकने का काम होगा। वहीं कांग्रेस में प्रदेश की राजनीति में यह दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।

राजस्थान की राजनीति में 31 मई लाएगी भूचाल

Latest Videos

दरअसल आपको बता दें कि बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके सचिन पायलट ने अपनी सरकार के खिलाफ पहले तो अनशन किया और उसके बाद 5 दिन तक जन संघर्ष यात्रा निकाली। दरअसल सचिन पायलट भ्रष्टाचार और पेपर लीक मामले को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ आमने सामने बैठे हैं। 15 मई को उन्होंने अल्टीमेटम दिया था कि 15 दिन में यहां तो सरकार उनकी मांगों को मान ले वरना उन्हें मजबूरन कोई कदम उठाना पड़ेगा। लेकिन अब तक कांग्रेस पार्टी सरकार ने पायलट के समर्थन में कोई कदम नहीं उठाया है। वहीं अब 28 मई हो चुकी है। 3 दिन बाद 31 मई आने वाली है। ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पायलट के लिए कांग्रेस या मौजूदा उनकी सरकार कोई कदम नहीं उठाने वाली है। ऐसे में हो सकता है कि पायलट इस दिन अपनी ही सरकार के खिलाफ एक बार फिर बगावत का ऐलान कर दे।

31 मई को राजस्थान की राजनीति पर होगी दिल्ली तक नजर

हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस दिन से सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ पूरी तरह से बगावत करना शुरू कर देंगे। एक धड़े का कहना है कि वह कांग्रेस में ही रहेंगे। जबकि दूसरे धड़े का मानना है कि पायलट दूसरी राजनीतिक पार्टियों में शामिल हो सकते हैं या फिर अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं। हालांकि अभी इस पर कुछ कहना उचित नहीं है क्योंकि पायलट कई बार पार्टी छोड़ने की बातों का खंडन कर चुके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थान मिशन

वहीं बात करे भाजपा की तो राजस्थान में इस बार केंद्र सरकार 1 महीने तक अपने पार्टी के केंद्र में 9 साल पूरे होने का जश्न मनाने वाली है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान से शुरू कर रहे हैं। इसके बाद राजस्थान में 31 मई से 30 जून तक पार्टी कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करेगी। इनमें ज्यादातर जिलों में पार्टी के केंद्रीय नेता बड़ी-बड़ी सभाएं करेंगे और कई जगह विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। बताया जा रहा है कि 31 मई के बाद से मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर उच्च स्तर के कार्यकर्ताओं में जोश फूंकने का काम किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस