बड़े भाई-बहन के आए ज्यादा नंबर तो छोटी वाली ने किया सुसाइड, राजस्थान से दिल को तार-तार करने वाली खबर

राजस्थान में 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं। इस बार पिछले सालों की तुलना में परिणाम ज्यादा बेहतर आए हैं, लेकिन उसके बाद भी बच्चे कम नंबर आने के कारण सुसाइड कर रहे हैं।

sourav kumar | Published : Jun 1, 2024 8:05 AM IST

राजस्थान परीक्षा की खबर। राजस्थान में 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आ चुके हैं। इस बार पिछले सालों की तुलना में परिणाम ज्यादा बेहतर आए हैं, लेकिन उसके बाद भी बच्चे कम नंबर आने के कारण सुसाइड कर रहे हैं। ऐसा ही एक दिल को झकझोर कर देने वाला मामला अलवर जिले समाने आया है। जहां गोविंदगढ़ में स्थित न्याणा गांव में रहने वाली संजना राजपूत ने सुसाइड कर लिया है। बारहवीं की छात्रा संजना के आर्ट्स में मात्र 42 फीसदी नंबर आए थे।नंबर कम आने के कारण मां ने उसे डांट लगा दी थी। उसके बाद दो दिन पहले सबसे छोटी बहन स्नेहा का दसवीं का परिणाम आया। उसमें उसे 62 फीसदी नंबर मिले। इस पर मां ने उसे फिर डांट लगा दी। ऐसे में कल दोपहर में जब संजना घर में अकेली थी तो उसने सुसाइड़ कर लिया। उसने फसलों में डाली जाने वाली दवाई पी ली और कल रात अस्पताल में दम तोड़ दिया।

गोविंदगढ़ में स्थित न्याणा गांव के पुलिस ने बताया कि साल 2021 में संजना के भाई रितिक के बाहरवीं में 91 फीसदी नंबर आए थे। बड़ा भाई और सबसे छोटी बहन पढ़ने में होशियार हैं। लेकिन संजना पढ़ाई में औसत रहती थी। इसी कारण उसका प्रवेश गांव के ही सरकारी स्कूल में कराया गया था। जबकि दोनो बहन और भाई निजी स्कूल के छात्र हैं। अब इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Latest Videos

ये भी पढ़ें: राजस्थान में गर्मी से 66 लोगों की हुई मौत, लोग घर से बाहर निकलने में डर रहे…

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'