हरियाणा-राजस्थान में 50 रुपए की लड़ाई ने पकड़ा तूल, Video वायरल होने से खलबली...!

Published : Oct 27, 2024, 10:15 AM IST
Dispute between Rajasthan Roadways and Haryana Police, bus challans cause uproar

सार

राजस्थान रोडवेज कंडक्टर और हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही के बीच टिकट विवाद ने बड़ा रूप ले लिया है, जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान काटे हैं। जानें पूरा मामला।

जयपुर। राजस्थान रोडवेज और हरियाणा पुलिस से जुड़ा एक रोचक वाकया सामने आया है। बीते दिनों राजस्थान परिवहन निगम के परिचालक द्वारा हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही से टिकट मांगने के विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। क्योंकि इस घटना की प्रतिक्रिया में हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की कई बसों के चालान काट दिए हैं। इसको लेकर रोडवेज बसों के चालक और परिचालकों में हड़कंप मच गया है।

ऐसे शुरू हुआ विवाद

दरअसल हुआ यूं कि हरियाणा की एक महिला पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी। बस कंडक्टर के किराया मांगने पर वह महिला सिपाही किराया नहीं दे रही थी। इस बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इसमें महिला पुलिसकर्मी कहती हुई नजर आ रही है कि वह किराया नहीं देगी, क्योंकि बस में पुलिस का किराया फ्री होता है। जबकि बस का कंडक्टर कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि बस में सफर करना है तो 50 रूपये का टिकट लेना ही होगा।

 

 

...इसके बावजूद महिला सिपाही ने नहीं दिया किराया

ऐसे में अन्य यात्री भी पुलिसकर्मी से किराया देने के लिए कहते हैं, इसके बाद भी महिला पुलिसकर्मी किराया नहीं देती। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और उसके बाद भी बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने पैसा नहीं दिया। इस दौरान रोडवज कंडक्टर ने दो बार बस को रूकवाया ताकि महिला पुलिसकर्मी को नीचे उतार सके।

50 से ज्यादा बसों का काटा चालान

वहीं, इस घटना के रिएक्शन में अब हरियाणा पुलिस ने पिछले 2 दिनों में राजस्थान रोडवेज की 50 से ज्यादा बसों के चालान काटे हैं। बताया जा रहा है कि चालान काटने में हरियाणा पुलिस का साथ दिल्ली पुलिस भी दे रही है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का भी वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो राजस्थान रोडवेज की बस का चालान काट रहा है। साथ ही किसी से फोन पर कह रहा है कि हमने जितना हो सकता था उतना चालान काट दिया है। आगे इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि विदआउट लाइसेंस, विदआउट सीट बेल्ट, विदआउट स्टैंड सवारी उठाना, बदतमीजी करना आदि का चालान कर दिया है।

रोडवेज ने कर्मचारियों को किया सचेत

अब जानकारी मिल रही है कि राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों ने हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा बसों का चालान किए जाने पर रोडवेज की ओर से सभी कर्मचारियों को सचेत कर दिया गया है। ड्राइवरों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अब देखना होगा कि राजस्थान के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

 

ये भी पढ़ें...

टाइम देखकर ही फोड़ें पटाखे...वर्ना होगा पुलिस केस, जरूर जान लें ये नए नियम

कलेक्ट्रेट के सामने नायब तहसीलदार ने लगाई फांसी, नोट में लिख गए मरने की वजह

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद