ध्यान दें...RPSC ने डमी कैंडिडेट्स पर कसा शिकंजा, एग्जाम प्रोसेस में किया बदलाव

RPSC ने प्रतियोगी परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट्स की पहचान के लिए बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन लागू करने की योजना बनाई है। इस नई व्यवस्था से परीक्षा की पारदर्शिता बढ़ेगी और धोखाधड़ी पर सख्त नियंत्रण किया जा सकेगा।

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन को लागू करने की योजना बनाई है। यह व्यवस्था सबसे पहले इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान ट्रायल के तौर पर शुरू की जाएगी, जिसके बाद इसे सभी भर्ती परीक्षाओं में लागू किया जा सकता है।

एग्जाम सिस्टम में बदलाव की क्या है प्रमुख वजह?

Latest Videos

इस कदम का मुख्य उद्देश्य डमी कैंडिडेट्स के खिलाफ कार्रवाई करना है। हाल ही में SOG ने 50 से अधिक डमी कैंडिडेट्स को पकड़ा, जिसके बाद RPSC ने यह आवश्यक कदम उठाया है। आयोग का मानना है कि बायोमेट्रिक सिस्टम की मदद से डमी कैंडिडेट्स को पहचानना संभव होगा, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता बढ़ेगी।

दूसरे के स्थान पर एग्जाम देने वालों की अब खैर नहीं

बायोमेट्रिक सिस्टम आधार कार्ड के माध्यम से कार्य करेगा। आरपीएससी ने इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्रालय को इस संबंध में प्रस्ताव भेजा था, जिसे 18 सितंबर को मंजूरी मिल गई। अब अभ्यर्थियों को अपनी पहचान सत्यापित करने के लिए बायोमेट्रिक मशीन पर थंब इंप्रेशन स्कैन करना होगा। अगर कोई अभ्यर्थी किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा देने आएगा, तो फिंगरप्रिंट मैच नहीं होने पर वह तुरंत पकड़ा जाएगा।

आधार के जरिए होगा बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन

RPSC के सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार इस प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का आधार नंबर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के दौरान लिया जाएगा। इससे उनके नाम, पता और अन्य जानकारियां सुरक्षित रहेंगी। जब अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचेंगे, तो उन्हें अपनी फिंगरप्रिंट स्कैन करानी होगी।

बायोमेट्रिक सिस्टम के अलावा भी है कई अन्य सुरक्षा इंतजाम

इस नए बायोमेट्रिक सिस्टम के अलावा आयोग ने पहले से ही कई अन्य सुरक्षा उपाय किए हैं, जैसे लाइव फोटो कैप्चर, फर्जी प्रवेश पत्रों की रोकथाम और OMR शीट में विशेष विकल्प। यह सभी कदम मिलकर एग्जाम सिस्टम की विश्वसनीयता को और बढ़ाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन सिस्टम RPSC को जालसाजी के मामलों में सख्त कदम उठाने में सक्षम बनाएगी और प्रतियोगी परीक्षाओं को अधिक निष्पक्ष बनाएगी।

 

 

ये भी पढ़ें...

दिन में भिखारी और नाइट स्टे होटल में, ये है लखपति भिखारियों की टीम

नवरात्रि के दौरान यहां नहीं बिकेगा मांस, मीट की दुकानें और बूचड़खाने रहेंगे बंद

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat