
चित्तौड़गढ़ (राजस्थान). अपने चढ़ावे के लिए देश भर में मशहूर राजस्थान के सांवरिया सेठ मंदिर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक भक्तों ने भगवान को 10 लाख रुपए की पोशाक चढ़ाई है पूरा यह पूछा कि कोई आवश्यक नहीं है। इस पोशाक में सोना चांदी और डायमंड तीनों जड़े हुए हैं।
सांवरिया सेठ की यह खास ड्रेस तीन महीने में बनकर हुई है तैयार
हालांकि मंदिर कमेटी ने नाम आउट नहीं किया लेकिन बताया है कि यह पोशाक उदयपुर के एक व्यापारी ने चढ़ाई है। जो करीब 3 महीने में बनकर तैयार हुई। पोशाक में करीब 3 किलो चांदी, 8 तोला सोना और डायमंड यूज में लिया गया है। पोशाक करीब 3 महीने में बनकर तैयार हुई है।
बिजनेसमैन से लेकर बॉलीवुड स्टार और नेता यहां आते मन्नत मांगने
आपको बता दें कि सांवरिया सेठ भगवान को राजस्थान के मेवाड़ इलाके के कई बड़े उद्योगपति अपना बिजनेस पार्टनर मानते हैं। जो व्यापार में मुनाफा होने पर भगवान सांवरिया सेठ को भी हिस्सा चढ़ाते हैं। कोई भक्त यहां नगदी रुपए चढ़ाता है तो कोई सोने चांदी से बने आभूषण। इतना ही नहीं इस मंदिर में बॉवीवुड स्टार से लेकर राजनीति के दिग्गज नेता भी चढ़ावा चढ़ा चुके हैं। वहीं विदेश सैलानी भी मंदिर के दर्शन करने आते हैं।
राजस्थान का इकलौता ऐसा मंदिर जहां करोड़ों का चढ़ता है चढ़ावा
राजस्थान का यही एक ऐसा इकलौता मंदिर है जिसमें हर महीने करीब तीन से चार करोड रूपए का चढ़ावा आता है। इतना ही नहीं इस मंदिर में आने वाले चढ़ावे को गिनने के लिए मशीनों को उपयोग में लिया जाता है। हर महीने करीब 2 से 3 दिन तो उस मंदिर में आने वाले चढ़ावे को गिरने में लग जाते हैं। कई बार चढ़ाव इतना होता है कि मशीनें लगाई जाती हैं। इसके अलावा मंदिर में किसान फसल अच्छी होने पर सोने चांदी के छोटे आकार के ट्रैक्टर तक चढ़ा देते।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।