
जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुछ देर पहले सरकारी भर्ती परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस साल दिसंबर तक 30 भर्ती परीक्षाएं होनी है। कौन सी परीक्षा किस महीने में होनी है और परीक्षा में प्रारंभिक तौर पर किस विषय की तैयारी की जानी है, यह तमाम जानकारियां कुछ देर पहले राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने दी है। इस टाइम टेबल के हिसाब से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी तैयारी कर सकते हैं।
सरकारी एजेंसी करवाती है परीक्षा
दरअसल राजस्थान में दो सरकारी एजेंसियां सरकारी भर्ती परीक्षाएं कराती है। उनमें राज्य कर्मचारी चयन आयोग और आरपीएससी है। दोनों ही एजेंसियों के जरिए राजस्थान सरकार भर्ती करती है। लेकिन पिछले कुछ सालों से इन दोनों ही एजेंसियों के द्वारा कराई जाने वाली कई परीक्षाएं नकल की भेंट चढ़ चुकी है।
यह भी पढ़ें: खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी, 12 मार्च से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें
सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा
हाल ही में आरपीएससी द्वारा कराई गई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा विवादों के घेरे में है। सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे करीब 50 से ज्यादा अभ्यर्थी हिरासत में और गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इसी तरह पिछले दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी पीटीआई भर्ती परीक्षा कराई थी। लेकिन इस परीक्षा में भी 60 से ज्यादा पीटीआई ऐसे भर्ती हो गए थे। जिन्होंने गलत तरीके से या अवैध दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाई थी। उन्हें बाहर किया गया और उसके बाद मेरिट लिस्ट को दोबारा बनाया गया। दोनों ही एजेंसियों के सामने नकल गिरोह चुनौती देते हुए खड़ा है। हर साल इस कारण लाखों अभ्यर्थी परेशान रहते हैं।
यह भी पढ़ें: ना एक्सीडेंट ना बीमारी, पलभर में पति के सामने पत्नी का सिर हो गया धड़ से अलग...
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस में मची भगदड़, एक दिन में राजस्थान में 1300 नेता पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।