राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जारी किया परीक्षा का टाइम टेबल, 2024 में होगी 30 सरकारी भर्ती परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। जिसके तहत सालभर में करीब 30 चयन परीक्षाएं आयोजित होगी।

जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कुछ देर पहले सरकारी भर्ती परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इस साल दिसंबर तक 30 भर्ती परीक्षाएं होनी है। कौन सी परीक्षा किस महीने में होनी है और परीक्षा में प्रारंभिक तौर पर किस विषय की तैयारी की जानी है, यह तमाम जानकारियां कुछ देर पहले राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने दी है। इस टाइम टेबल के हिसाब से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी तैयारी कर सकते हैं।

सरकारी एजेंसी करवाती है परीक्षा

Latest Videos

दरअसल राजस्थान में दो सरकारी एजेंसियां सरकारी भर्ती परीक्षाएं कराती है। उनमें राज्य कर्मचारी चयन आयोग और आरपीएससी है। दोनों ही एजेंसियों के जरिए राजस्थान सरकार भर्ती करती है। लेकिन पिछले कुछ सालों से इन दोनों ही एजेंसियों के द्वारा कराई जाने वाली कई परीक्षाएं नकल की भेंट चढ़ चुकी है।

यह भी पढ़ें: खाटू श्याम के भक्तों के लिए खुशखबरी, 12 मार्च से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा

हाल ही में आरपीएससी द्वारा कराई गई सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा विवादों के घेरे में है। सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे करीब 50 से ज्यादा अभ्यर्थी हिरासत में और गिरफ्तार किये जा चुके हैं। इसी तरह पिछले दिनों राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने भी पीटीआई भर्ती परीक्षा कराई थी।‌ लेकिन इस परीक्षा में भी 60 से ज्यादा पीटीआई ऐसे भर्ती हो गए थे। जिन्होंने गलत तरीके से या अवैध दस्तावेजों के जरिए नौकरी पाई थी। उन्हें बाहर किया गया और उसके बाद मेरिट लिस्ट को दोबारा बनाया गया। दोनों ही एजेंसियों के सामने नकल गिरोह चुनौती देते हुए खड़ा है। हर साल इस कारण लाखों अभ्यर्थी परेशान रहते हैं।

यह भी पढ़ें: ना एक्सीडेंट ना बीमारी, पलभर में पति के सामने पत्नी का सिर हो गया धड़ से अलग...

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस में मची भगदड़, एक दिन में राजस्थान में 1300 नेता पार्टी छोड़ भाजपा में हुए शामिल

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह