राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी खबर है। सिरोही में रेवदर कस्बे में एक बड़ी घटना हुई है। पूरे इलाके में दहशत है। जहां भालू ने एक युवक पर हमला करके उसका सिर धड़ से अलग कर दिया।
सिरोही. राजस्थान के सिरोही जिले से बड़ी खबर है। सिरोही में रेवदर कस्बे में एक बड़ी घटना हुई है। पूरे इलाके में दहशत है। पुलिस और वन विभाग की टीम हालात काबू करने में लगी हुई है ।घटना आज सवेरे उसे समय की है , जब 50 साल की जतना देवी अपने खेत में काम कर रही थी, पति जीवाराम भी साथ ही था।
एक ही बार के अटैक में सिर धड़ से अलग
पुलिस ने बताया कि पादरी गांव में रहने वाली जतना देवी खेत पर गई ही थी । इसी दौरान वहां एक भालू घात लगाए बैठा था। जतना देवी के जाने के बाद पति जीवाराम भी खेत की तरफ जाने लगा, इस दौरान उसने देखा भालू ने जतना देवी पर हमला कर दिया। जैसे ही जतना देवी खेत की तरफ गई इसी दौरान भालू ने गर्दन पर जोरदार वार किया और एक ही बार में धड़ को अलग कर दिया । उसके बाद धड़ को उठाकर भालू जंगल में भागने लगा।
सर के हिस्से की तलाश जंगल में पुलिस
पति जीवाराम ने शोर मचाने की कोशिश की तो जंगल की तरफ भागते हुए भालू ने जीवाराम पर भी पंजे से वार किया और घायल कर दिया। जीवाराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जतना देवी के धड़ को मुर्दाघर में रखवाया गया है। सर के हिस्से की तलाश जंगल में की जा रही है । स्थानीय लोगों ने कहा कि इस तरह से अक्सर भालू और पैंथर जंगल से खेत की तरफ आ जाते हैं । कई बार गांव का भी रुख कर लेते हैं । वन विभाग अक्सर कार्रवाई करता है लेकिन यह कार्रवाई नाकाफी है।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में एक ऐसी अनोखी शादी: दूल्हा-दुल्हन को सुहागरात तक की नहीं परमिशन