सार

राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा चौधरी और गैंगस्टर काला जेठड़ी की शादी पूरे देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि यहां दूल्हा सात फेरे के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल से बाहर आएगा और बिना सुहागरात मनाए वापस जेल जाना पड़ेगा।

जयपुर. दिल्ली में गैंगस्टर काला जठेड़ी की शादी कल राजस्थान के सीकर की रहने वाली लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के साथ होने जा रही है। इस शादी में करीब 200 मेहमानों को आने की परमिशन मिली है । लेकिन बड़ी बात यह है मेहमानों से ज्यादा पुलिसकर्मी वहां तैनात रहेंगे। वह भी आधुनिक हथियारों के साथ , दोनों गैंगस्टर की शादी में कोर्ट ने सुरक्षा को बेहद सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। दिल्ली पुलिस ने इसके लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

काला जठेड़ी दूल्हा बनने तिहाड़ जेल से आएगा

दिल्ली के ही एक विवाह स्थल को काला जठेड़ी के वकील ने 51000 में बुक किया है । इस दौरान यहां पर मेहंदी , संगीत और अन्य कार्यक्रम रखे गए हैं। स्पेशल कमांडोज के सुरक्षा घेरे में काला जठेड़ी को तिहाड़ जेल से लाया जाएगा । उसके बाद विवाह स्थल से कुछ ही दूरी से बारात बनेगी और वह विवाह स्थल पर पहुंचेगी। शादी में बारातियों के साथ दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान , पंजाब राज्यों की पुलिस भी शामिल रहेगी।

डॉन-गैंगस्टर की शादी के लिए कोर्ट ने तय किए नियम

दूल्हे काला जठेड़ी को कल सवेरे 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक की पुलिस कस्टडी पर पैरोल मिली है। इसी समय में शादी के तमाम रीति रिवाज पूरी करने होंगे । दिल्ली पुलिस इसलिए भी परेशान है क्योंकि जठेड़ी एक बार हरियाणा पुलिस के गिरफ्त में से भाग चुका है। उसने अपने एक साथी को दिल्ली तिहाड़ जेल से भागने में भी मदद की थी । इस शादी की सुरक्षा के लिए कोर्ट ने एक गाइडलाइन तय की है । उसी के अनुसार दिल्ली पुलिस काम कर रही है।

सुहागरात से पहले जाएगा जेल

शादी की रात में दूल्हे कल जठेड़ी को दुल्हन के साथ रुकने की अनुमति नहीं है । यानि सुहगारात मनाने से पहले उसे जेल जाना होगा । अगले दिन यानी 13 मार्च को फिर से 6 घंटे की पैरोल दी गई है, जिसमें हरियाणा में शादी के रीति रिवाज और गृह प्रवेश का काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी से एक दिन पहले बुरी खबर, खुशियों में छाया मातम