पंजाब-हरियाणा और दिल्ली से सटे इलाके में अक्सर अफीम पकड़ी जाती है। लेकिन अब राजस्थान में अफीम की तस्करी बढ़ गई है। जहां भीलवाड़ा पुलिस ने लाखों रुपए का माल पकड़ा है।
जयपुर. अफीम की कटाई के दौरान इन दिनों राजस्थान में अचानक अफीम की तस्करी बढ़ गई है और तस्करी के लिए नए नए रास्ते अपनाए जा रहे हैं। हांलाकि इनमें से अधिकतर रास्तों में पुलिस अवरोध ही साबित हो रही है। तस्करों को काबू करने के लिए प्रदेश भर में जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलग से जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह का एक मामला भीलवाड़ा जिले से सामने आया है।
लाखों की अफीम भीलावाड़ा पुलिस ने पकड़ी
भीलवाड़ा में पुलिस ने चालीस हजार की बाइक में से करीब तीन लाख रुपए से भी ज्यादा की अफीम बरामद की है। हांलाकि बाइक चालक तस्कर फरार है। सुभाष नगर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि निजी बस स्टैंट के नजदीक पुलिस की टीम मौजूद थी और रूटीन चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। उसकी चैकिंग करने के लिए उसकी बाइक रूकवाई तो वह बाइक वहीं छोड़कर भाग गया।
बाइक में इस जगह छिपाकर रखी थी अफीम
पुलिस ने बाइक की जांच शुरू की तो बाइक के फिल्टर बॉक्स से करीब तीन लाख रुपए कीमत की अफीम निकली। अफीम का वजन करीब सवा किलो से ज्यादा था। इस अफीम को फिल्टर बॉक्स में छुपाया गया था। अब आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है। उसकी बाइक नंबर के आधर पर उस तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।