'आधे घंटे के लिए यह बाइक बनी लाखों का खजाना', जिसकी हिडन चीज देखकर राजस्थान पुलिस भी शॉक्ड

पंजाब-हरियाणा और दिल्ली से सटे इलाके में अक्सर अफीम पकड़ी जाती है। लेकिन अब राजस्थान में अफीम की तस्करी बढ़ गई है। जहां भीलवाड़ा पुलिस ने लाखों रुपए का माल पकड़ा है। 

जयपुर. अफीम की कटाई के दौरान इन दिनों राजस्थान में अचानक अफीम की तस्करी बढ़ गई है और तस्करी के लिए नए नए रास्ते अपनाए जा रहे हैं। हांलाकि इनमें से अधिकतर रास्तों में पुलिस अवरोध ही साबित हो रही है। तस्करों को काबू करने के लिए प्रदेश भर में जिलों के पुलिस अधीक्षकों को अलग से जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह का एक मामला भीलवाड़ा जिले से सामने आया है।

लाखों की अफीम भीलावाड़ा पुलिस ने पकड़ी

Latest Videos

भीलवाड़ा में पुलिस ने चालीस हजार की बाइक में से करीब तीन लाख रुपए से भी ज्यादा की अफीम बरामद की है। हांलाकि बाइक चालक तस्कर फरार है। सुभाष नगर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस ने बताया कि निजी बस स्टैंट के नजदीक पुलिस की टीम मौजूद थी और रूटीन चैकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार आता दिखाई दिया। उसकी चैकिंग करने के लिए उसकी बाइक रूकवाई तो वह बाइक वहीं छोड़कर भाग गया।

बाइक में इस जगह छिपाकर रखी थी अफीम

पुलिस ने बाइक की जांच शुरू की तो बाइक के फिल्टर बॉक्स से करीब तीन लाख रुपए कीमत की अफीम निकली। अफीम का वजन करीब सवा किलो से ज्यादा था। इस अफीम को फिल्टर बॉक्स में छुपाया गया था। अब आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है। उसकी बाइक नंबर के आधर पर उस तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-बेटा हुआ इस कदर मेंटली डिस्टर्ब, मां की कर दी हत्या...बड़ा डरावना है गुरूग्राम का यह क्राइम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh