चौंका देगा सेना का यह अजूबा डॉग: जो बर्फ-रेगिस्तान और पहाड़ में दुश्मनों के छुड़ाएगा छक्के...

Published : Mar 11, 2024, 12:26 PM ISTUpdated : Mar 11, 2024, 12:28 PM IST
 amazing charging  Dog

सार

यह राबोटिक डॉग म्यूल को सेना ने इसलिए विकसित किया है ताकि दुर्गम स्थानों पर वह सेना का मददगार बन सके। युद्ध अभियानों और अन्य जगहों पर सेना के काम आ सके। सका प्रदर्शन पीएम मोदी के सामने 12 मार्च को राजस्थान के जैसलमेर जिले में किया जाना है।

जैसलमेर. ये जो अजूबा फोटो में दिख रहा है, इससे पहले इस तरह के अंजूबे हॉलीवुड फिल्मों में ही देखे होंगे आपने। लेकिन अब यह अजूबा भारतीय सेना ने तैया किया है। इसका प्रदर्शन पीएम मोदी के सामने 12 मार्च को राजस्थान के जैसलमेर जिले में किया जाना है। इसके लिए यह रोबो डॉग भी तैयार है और इसे बनाने वाली पूरी टीम भी.....। इस रोबो डॉग को नाम दिया गया है ... म्यूल.....। ऐसा रोबो डॉग जो पहाड़ चढ़ सकता है, खुफिया काम कर सकता है, पानी में उतर सकता है , तपते रेगिस्तान पर आसानी से दौड़ लगाता है.....। बर्फीली जगहों पर सेना के लिए जासूसी कर सकता है.....। सबसे बड़ी बात ये है कि इसके लिए कुछ भी करना ज्यादा मुश्किल नहीं है।

सेना के लिए मदद करेगा यह अजूबा डॉग

दरअसल राबोटिक डॉग म्यूल को सेना ने इसलिए विकसित किया है ताकि दुर्गम स्थानों पर वह सेना का मददगार बन सके। युद्ध अभियानों और अन्य जगहों पर सेना के काम आ सके। कल होने वाले भारत शक्ति आयोजन में यह खास पेशकश रहने वाली है। रोबो डॉग म्यूल थर्मल कैमरों और राडार से लैस डॉग है। वह फायरिंग तक करने में सक्ष्म है। इसे बर्फ, रेगिस्तान, पहाड़, सब जगह यूज किया जा सकता है।

दौड़ भी लगाएगा यह डॉग

इस अजूबा डॉग का वजह करीब 51 किलो है और ये चार्ज होकर दौड़ लगाता है। वह भी पूरे बारह घंटे तक। इसकी उंचाई 27 इंच है । यह करीब बारह किलो तक वजन उठाने में सक्षम है। फिर चाहे वह एम्यूनेशन हो या फिर अन्य कोई सामान...। इतना वजन आसानी से लोड़ कर सकता है। इसके एक्शन पर सेना ने एक शॉर्ट वीडियो भी बनाया है। जिसे सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया है।

यह भी पढ़ें-कोटा में देश का सबसे अजूबा पार्क, जिसे बनाने में लगे 120 करोड़

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट