गैंगस्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन की शादी से एक दिन पहले बुरी खबर, खुशियों में छाया मातम

Published : Mar 11, 2024, 12:18 PM IST
Lady Don Anuradha Chaudhary Marriage With Gangster Kala Jathedi

सार

राजस्थान से लेकर हरियाणा और दिल्ली तक गैंगस्टर काला जठेडी और राजस्थान की रिवाल्वर रानी उर्फ अनुराधा चौधरी की शादी चर्चा है। दोनों 12 मार्च यानी कल शादी करने वाले हैं। लेकिन इससे पहले एक दुखद खबर है।

अलवर. हरियाणा के गैंगस्टर काला जठेडी और राजस्थान की रिवाल्वर रानी उर्फ अनुराधा चौधरी की शादी 12 मार्च यानी कल दिल्ली में होनी है। दिल्ली में समारोह के लिए एक मैरिज गार्डन बुक किया गया है और वहां पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लेकिन इस बीच दोनो ही परिवारों के लिए एक दुख भरी खबर है। जिससे शादी की खुशियों के बीच सन्नाटा पसर रहा है।

काला जठेडी की शादी से पहले हुई चाचा की मौत

दरअसल काला जठेडी के हरियाणा में रहने वाले एक चाचा की मौत के कारण शादी की तैयारियों को अब सिमित कर दिया गया है। कई आयोजन नहीं किए जाएंगे। चाचा की मौत हरियाणा में हुई है। लेकिन मौत के बाद अब परिवार के कई लोग दिल्ली में होने वाली शादी में शमिल नहीं हो सकेंगे।

डेली डॉन अनुराधा से शादी करने तिहाड़ जेल से आएगा दूल्हा

उल्लेखनीय है कि काला जठेडी और अनुराधा की शादी दिल्ली में होनी है। तिहाड़ जेल में बंद काला जठेडी को पुलिस से कस्टडी पैरोल मिली है। उसे छह घंटे में शादी कर वापस तिहाड़ जाना होगा। रात तिहाड़ में ही बीतेगी। उसके बाद 13 मार्च को फिर से छह घंटे की कस्टडी पैरोल मिली है। इस दौरान हरियाणा में शादी से जुड़े और रीति रिवाज पूरे किए जाएंगे और साथ ही नए घर में गृह प्रवेश का मुहुर्त भी इस दिन रखा गया है। काला जठेडी की शादी पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों की पुलिस की नजर बनी हुई हैं। शादी में आने वाले हर मेहमान की जानकारी पुलिस के पास पहले से ही है।

दुल्हन बन रही लेडी डॉन: मंडप में तैनात होगी 4 राज्यों की पुलिस

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी