राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने महिला सुरक्षा के मामले में अपनी ही सरकार को घेरा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

राजस्थान के मंत्री के बयान के बाद बीजेपी ने सदन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

Rajasthan Women security: मणिपुर में महिलाओं को नंगा घुमाने और उनके साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए यौन शोषण के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मणिपुर की घटना के बाद हर प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर विपक्ष सवाल उठाने लगा है। एक वायरल वीडियो में राजस्थान सरकार के मंत्री ने विधानसभा में महिला सुरक्षा पर बयान देकर अपनी ही सरकार की आलोचना करते नजर आ रहे। राजस्थान के मंत्री के बयान के बाद बीजेपी ने सदन में कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

वायरल वीडियो में राजस्थान के स्वास्थ्य राज्यमंत्री का बयान

Latest Videos

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि राजस्थान में हम महिलाओं की सुरक्षा में असफल रहे हैं। मणिपुर की बजाय हमें अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। मंत्री के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस पर बीजेपी ने भी गहलोत सरकार को घेरा है। राजस्थान सरकार पर हमला बोलते हुए बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रदेश की स्थिति के बारे में बता कर कानून-व्यवस्था की हकीकत बयां किए हैं। भाजपा ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकती।

 

 

एक परिवार के चार लोगों की निर्मम हत्या

जोधपुर में पारिवारिक विवाद के चलते एक ही फैमिली के 4 लोगों की निर्ममता से हत्या कर शव जलाने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। हत्यारों ने छह महीने की मासूम पर भी रहम नहीं खाया। बुधवार(19 जुलाई) की सुबह चारों के शव घर के आंगन में जले हुए मिले। यह जघन्य हत्याकांड शहर के चौराई गांव का है। पुलिस की शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि इस हत्याकांड को मंगलवार रात करीब 3 बजे अंजाम दिया गया। मरने वाले लोग घर के बाहर सो रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला किया। धारदार हथियार से पहले उनका गला रेता और फिर लाशें घसीटते हुए आंगन तक लाए। पढ़िए पूरी खबर…

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस