राजस्थान में कॉलगर्ल के बहाने हो रही थी युवाओं से ठगी, पुलिस कार्रवाई में आरोपियों ने जो बताया वो सुनकर हैरान

राजस्थान में बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। युवाओं से ठगी करने के लिए आरोपियों ने फेक कॉलगर्ल का झांसा देकर फसाया। आनलाइन ठगी के आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने पूछताछ किया तो किया शॉकिंग खुलासा। सुनकर पुलिस भी हुई हैरान।

सीकर (sikar News). राजस्थान में कॉलगर्ल के नाम पर रुपयों की ठगी के आए दिन कई मामले सामने आते हैं। लेकिन राजस्थान के चौमू क्षेत्र से एक ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है जिसमें कोई कॉल गर्ल ही शामिल नहीं थी। पुलिस ने कॉल गर्ल के नाम पर ठगी करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया। यह पूरी कार्रवाई सीकर डीएसटी टीम के निर्देश पर हुई। दरअसल सीकर डीएसटी टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में एक होटल में एस्कॉर्ट सर्विस और कॉलगर्ल के नाम पर ठगी का गिरोह काम कर रहा है।

कॉल गर्ल प्रोवाइड कराने के नाम पर सीकर में लोगों से की ऑनलाइन ठगी

Latest Videos

जब स्थानीय पुलिस कार्रवाई करने गई तो मौके से 10 आरोपियों को पकड़ा गया। जिनमें सभी लड़के ही थे। जब पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो सामने आया कि उन्होंने 100 किलोमीटर से भी ज्यादा एरिया में लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाया है। आरोपी कॉल गर्ल प्रोवाइड करवाने के नाम पर पहले तो लोगों से रुपए ट्रांसफर करवा लेते और फिर किसी फर्जी होटल का नाम बताते और अपने झांसे में लेने के लिए वॉइस चेंजर ऐप के जरिए महिला की आवाज में लोगों से बात करते।

ऑनलाइन ठगों के पास जो सामान मिला देखकर पुलिस भी हुई हैरान

पुलिस को इन आरोपियों से दो वॉइस चेंजर टेक्नोलॉजी वाले मोबाइल भी बरामद हुए। वही सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि जिस होटल में यह गिरोह बैठकर काम कर रहा था वह होटल भी एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर की ही थी। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी है। हालांकि अभी सरगना पुलिस पकड़ से दूर है।

ऑनलाइन ठगी का तरीका सोशल मीडिया से ही सीखा

पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपी यूट्यूब के जरिए ही पूरे ट्रेंड हुए थे। उन्हें पता था कि कौनसी एप और डिवाइस के जरिए उनकी आवाज महिला की आवाज में बदल सकती है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइल से हजारों लोगों के नंबर मिले हैं। आरोपी लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए कई अलग-अलग वेबसाइट भी बनवाते।

जब कोई व्यक्ति वेबसाइट पर सर्च करता तो वहां उन्हें एक नंबर मिलता उस नंबर पर कॉल करने के बाद वह है आरोपियों के झांसे में आ जाता और फिर आरोपी पहले तो उसे अलग-अलग महिलाओं की फोटो भेज देते और फिर अपने झांसे में लेने के लिए वॉइस चेंजर के जरिए बातचीत करते।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के कई शहरों में ईडी की रेड, क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर चल रहा था ठगी का बड़ा खेल

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?