बच्चों के साथ स्कूल में क्या क्या हो रहा है, हम सोच भी नहीं सकते, जयपुर की यह खबर हर माता पिता को करती है अलर्ट

गर्मी की छुट्टियों के बाद एक बार फिर से स्कूल ओपन हो गए है। स्कूल जाने के बाद ही राजस्थान के जयपुर शहर से ऐसी दर्दनाक खबर सामने आई की पूरा परिवार अब सिर्फ आसू बहा रहा है। स्कूल भेज कर अपनी जिम्मेदारी पूरी समझने वाले माता पिता हो जाए अलर्ट।

जयपुर (jaipur News). आपके भी बच्चे अगर स्कूल में पढ़ते हैं तो ये खबर आपके लिए भी है ध्यान दें जरूर। बच्चों के साथ स्कूल में क्या क्या हो रहा है, यह माता पिता सोच भी नहीं सकते। जरा सी बात पर 12वीं क्लास में पढ़ने वाले 17 साल के लड़के ने ऐसा कदम उठाया कि पूरे परिवार को रोता छोड़ गया और जीवन भर नहीं कम होने वाला गम दे गया। मामला जयपुर के कोटपूतली इलाके में स्थित भाबरू थाना इलाके का है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

जयपुर में स्कूल जाने वाले नाबालिग ने किया सुसाइड

Latest Videos

दरअसल जवानपुरा गांव का रहने वाला 17 साल का विपिन शाहपुरा इलाके में स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ता था। बुधवार को वह दोपहर बाद स्कूल से घर आया और कमरे में चला गया। ताउु ने उसे खाने पर बुलाया तो उसने मना कर दिया कहा तबियत सही नहीं है। कुछ घंटों के बाद शाम को ताउू कमरे में गए तो वहां बेटा फंदे पर लटका हुआ था। दरअसल स्कूल से घर लौटने के दौरान विपिन अपने पिता की रेडीमेड कपडों की दुकान पर रूका था। वहां पर दुकान पर पिता ने पूछा था कि तेरे स्कूल से फोन क्यों आया है... क्या किया है तूने...? विपिन कुछ नहीं बोला वह घर चला गया और फांसी लगा ली।

लड़के के सुसाइड करने की वजह ने उड़ाए परिवार के होश

शाम को खुलासा हुआ तो परिवार के रौंगटे खड़े हो गए। कमरे से सुसाइड नोट मिला उसमें स्कूल की एक लड़की, स्कूल में पढ़ने वाले उसके प्रेमी और एक अविरल सर का जिक्र था। विपिन परिवार से सॉरी मांग रहा था और लिखा था कि मुझे पता है लड़की पर सब विश्वास कर लेंगे , लड़के पर कोई विश्वास नहीं करेगा। मेरी कोई गलती नहीं हैं। लड़की से बात ही की थी, उसके प्रेमी ने जान से मारने के लिए धमकाया। सर ने भी मेरा साथ नहीं दिया। अब पुलिस थाने में शुक्रवार के दिन केस कराया गया है। परिवार सदमे में है। पुलिस तीनों लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें- कोटा में फिर एक स्टूडेंट ने किया सुसाइड, 7 दिन पहले ही 17 साल का पुष्पेंद्र नीट की तैयारी करने आया था

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts