राजस्थान में ऐसे युवाओं के फ्यूचर हो रहा बर्बाद: DSP के बेटे ने 10 लाख में खरीदा SI परीक्षा का पेपर

Published : Mar 06, 2024, 04:45 PM ISTUpdated : Mar 06, 2024, 04:49 PM IST
Rajasthan Sub Inspector Recruitment Exam Paper Leak

सार

राजस्थान में हुई सब इंस्पेक्टर परीक्षा पेपरलीक मामले में राज्य की भजनलाल सरकार एक्शन ले रही है। एक-एक करके सभी नकल माफियाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। अब इस मामले एक डीएसपी की भी गिरफ्तारी  हुई है। जिसने 10 लाख में पेपर खरीदा था।

जयपुर. राजस्थान में हुई सब इंस्पेक्टर परीक्षा पेपरलीक मामले में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप एसओजी ने मामले में 40 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। वही माना जा रहा है कि अभी इस मामले में कई और लोगों की भी गिरफ्तारियां हो सकती है।

नागौर DSP के बेटे ने नकल से हासिल की थी 22वीं रैंक

इस मामले में एसओजी ने करणपाल गोदारा को भी गिरफ्तार किया था। जिसने परीक्षा में 22वीं रैंक हासिल की थी। इसके पिता ओमप्रकाश गोदारा वर्तमान में नागौर में डीवाईएसपी पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। फिलहाल आज मामले में अब तक गिरफ्तार हो चुके आरोपियों को पेश किया जाएगा और इसके बाद आगे की जांच की जाएगी।

डीएसपी के बेटे ने 10 पेपर खरीदा था

आपको बता दे कि पेपरलीक जयपुर के ही शांति नगर स्थित रविंद्र बल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हुए। पेपर लीक करने के लिए एक आरोपी स्ट्रांग रूम में पेपर आने से पहले ही बैठ गया था। और जब पेपर वहां आया तो फोटो खींचकर उसे वायरल किया गया। बताया जा रहा है डीएसपी के बेटे ने भी 10 से 12 लाख रुपए में यह पेपर खरीदा था

सब इंस्पेक्टर परीक्षा टॉपर भी हो चुका है गिरफ्तार

वहीं एक चौंकाने वाला खुलासा यह हुआ है की परीक्षा में टॉप करने के बाद नरेश कई कोचिंग द्वारा आयोजित सेमिनार में भी जाता था और फिर वहां मोटिवेशनल स्पीच भी देता था। अब सोशल मीडिया पर उसके भी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान की MBBS महिला सरपंच ने ऐसा क्या कांड किया, तुरंत हुईं सस्पेंड

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी