ये राजस्थान है-यहां पेपर लीक होना आम बात: अब तो परीक्षा से पहले ही आंसर सॉल्व करते मिले स्टूडेंट

राजस्थान सरकार और प्रशासन के लिए भर्ती परीक्षा के पेपर लीक-नकल रोकना चैलेंज बन गया है। अब जो मामला सामने आया है वो चौंकाने वाला है। जहां पेपर मिलने से पहले ही अभ्यर्थी आंसर लिख रहे थे। पुलिस ने इस केस में 34 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक चीटिंग सहित अन्य घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।आज राजस्थान की गवर्नमेंट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा बड़ी पुख्ता इंतजाम के साथ करवाने की बात कही लेकिन यह परीक्षा भी धांधली के हत्थे चढ़ गई है। राजस्थान के 11 जिलों में हो रही इस परीक्षा के एक सेंटर से एक ऐसी खबर आई है जिससे सरकार की सांसे एक बार फिर फूल गई है। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह भी है कि यह धांधली प्रदेश की मुखिया सीएम गहलोत के गृह जिले में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने 34 जनों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पेपर आने से पहले आंसर सॉल्व करते मिले स्टूडेंट

Latest Videos

आपको बता दें कि राजस्थान के 11 जिलों में आज शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। इसी के तहत जोधपुर के बनाड़ इलाके के एक मैरिज गार्डन पर पुलिस ने रेड मारी है। पुलिस को यहां से कमरों में बैठे करीब 30 से ज्यादा अभ्यर्थी पेपर सॉल्व करते हुए मिले जबकि पेपर तो शुरू भी नहीं हुआ था। पुलिस ने मौके से 34 जनों को हिरासत में लिया है। इनमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल है। यह सभी कमरों में बैठकर पेपर सॉल्व का रहे थे। जैसे ही इस बात का पता लगा तो पुलिस ने इस बात की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी जिसके बाद पुलिस उपायुक्त पूर्व अमृता दुहन भी मौके पर पहुंची।

एक बस में पेपर सोल करवाया जा रहा था

हालांकि भले ही पुलिस ने इस तरीके की रेड कर ली हो लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में क्लियर नहीं किया है कि क्या पेपर लिक हुआ है या फिर जो पेपर सॉल्व किया जा रहा था वह परीक्षा के पेपर से मिलता जुलता था। बरहाल इस मामले में पुलिस ने सरकार के अन्य किसी प्रतिनिधि के जवाब देने के बाद ही सच का पता चल पाएगा। वहीं इसके अलावा बात करें उदयपुर में हुई परीक्षा में धांधली की तो उसमें भी ठीक इसी तरीके से पेपर लीक करवाया गया जिसमें अभ्यर्थियों को एक बस में पेपर सोल करवाया जा रहा था। दोनों ही पैटर्न एक जैसे हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब पुलिस इस मामले में आखिर कब तक अपना क्लेरिफिकेशन दे पाती है। वहीं यदि राजस्थान में यह पेपर लीक जो जाता है। तो राजस्थान के लाखों युवाओं के साथ खिलवाड़ होगा।

 

यह भी पढ़ें-हरियाणा में जुनैद-नासिर को जिंदा जलाने का मामला: जयपुर में बड़े आंदोलन की चेतावनी, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts