ये राजस्थान है-यहां पेपर लीक होना आम बात: अब तो परीक्षा से पहले ही आंसर सॉल्व करते मिले स्टूडेंट

Published : Feb 25, 2023, 10:34 AM ISTUpdated : Feb 25, 2023, 11:19 AM IST
Rajasthan teacher recruitment exam pepper leak case

सार

राजस्थान सरकार और प्रशासन के लिए भर्ती परीक्षा के पेपर लीक-नकल रोकना चैलेंज बन गया है। अब जो मामला सामने आया है वो चौंकाने वाला है। जहां पेपर मिलने से पहले ही अभ्यर्थी आंसर लिख रहे थे। पुलिस ने इस केस में 34 लोगों को गिरफ्तार किया है।

जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक चीटिंग सहित अन्य घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।आज राजस्थान की गवर्नमेंट ने शिक्षक भर्ती परीक्षा बड़ी पुख्ता इंतजाम के साथ करवाने की बात कही लेकिन यह परीक्षा भी धांधली के हत्थे चढ़ गई है। राजस्थान के 11 जिलों में हो रही इस परीक्षा के एक सेंटर से एक ऐसी खबर आई है जिससे सरकार की सांसे एक बार फिर फूल गई है। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह भी है कि यह धांधली प्रदेश की मुखिया सीएम गहलोत के गृह जिले में हुई है। घटना के बाद पुलिस ने 34 जनों को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पेपर आने से पहले आंसर सॉल्व करते मिले स्टूडेंट

आपको बता दें कि राजस्थान के 11 जिलों में आज शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। इसी के तहत जोधपुर के बनाड़ इलाके के एक मैरिज गार्डन पर पुलिस ने रेड मारी है। पुलिस को यहां से कमरों में बैठे करीब 30 से ज्यादा अभ्यर्थी पेपर सॉल्व करते हुए मिले जबकि पेपर तो शुरू भी नहीं हुआ था। पुलिस ने मौके से 34 जनों को हिरासत में लिया है। इनमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल है। यह सभी कमरों में बैठकर पेपर सॉल्व का रहे थे। जैसे ही इस बात का पता लगा तो पुलिस ने इस बात की सूचना तुरंत अधिकारियों को दी जिसके बाद पुलिस उपायुक्त पूर्व अमृता दुहन भी मौके पर पहुंची।

एक बस में पेपर सोल करवाया जा रहा था

हालांकि भले ही पुलिस ने इस तरीके की रेड कर ली हो लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में क्लियर नहीं किया है कि क्या पेपर लिक हुआ है या फिर जो पेपर सॉल्व किया जा रहा था वह परीक्षा के पेपर से मिलता जुलता था। बरहाल इस मामले में पुलिस ने सरकार के अन्य किसी प्रतिनिधि के जवाब देने के बाद ही सच का पता चल पाएगा। वहीं इसके अलावा बात करें उदयपुर में हुई परीक्षा में धांधली की तो उसमें भी ठीक इसी तरीके से पेपर लीक करवाया गया जिसमें अभ्यर्थियों को एक बस में पेपर सोल करवाया जा रहा था। दोनों ही पैटर्न एक जैसे हैं। ऐसे में देखना होगा कि अब पुलिस इस मामले में आखिर कब तक अपना क्लेरिफिकेशन दे पाती है। वहीं यदि राजस्थान में यह पेपर लीक जो जाता है। तो राजस्थान के लाखों युवाओं के साथ खिलवाड़ होगा।

 

यह भी पढ़ें-हरियाणा में जुनैद-नासिर को जिंदा जलाने का मामला: जयपुर में बड़े आंदोलन की चेतावनी, चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद