
जयपुर। राजस्थान में मौसम ने बीते दिनों अचानक करवट ली है। तेज बारिश और ओलावृष्टि ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में सर्दी बढ़ा दी। जयपुर, कोट, पाली, बीकानेर, जोधपुर, सीकर समेत कई जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। विजिबिलिटी 30 से 50 मीटर तक सीमित हो गई, जिससे वाहनों को हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा।
हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, दौसा और जयपुर के कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई। बांदीकुई और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। दौसा जिले में शुक्रवार देर रात 15 मिनट तक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिससे पूरी रात बड़ा हिस्सा अंधेरे में डूबा रहा।
अजमेर जिले में बीते 24 घंटों के दौरान 21.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह पिछले 14 वर्षों में दिसंबर महीने में सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2017 में दिसंबर महीने में 7.1 मिमी बारिश हुई थी। इससे पहले शुक्रवार दोपहर से रात तक गंगानगर, हनुमानगढ़, झुझुनूं समेत कई जिलों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है।
सीकर में मौसम के बदलाव के कारण दिन और रात के तापमान में मात्र 1.5 डिग्री सेल्सियस का अंतर दर्ज किया गया। शुक्रवार को यहां रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और दिन का तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दिनभर ठंडी हवाओं के कारण गलन महसूस की गई। राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह हल्की धुंध के साथ बादल छाए रहे। रातभर हुई बारिश के बाद सुबह गलन का अनुभव हुआ। मौसम विभाग ने जयपुर समेत 26 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।
पाली और जोधपुर में शनिवार सुबह घने कोहरे ने यातायात को प्रभावित किया। पाली में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। जोधपुर रोड पर वाहन चालकों को लाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ी। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 28 दिसंबर को कोटा और भरतपुर संभाग के 7 जिलों में हल्की बारिश और अन्य जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है। किसानों और आमजन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
ये भी पढ़ें…
जयपुर में 19 लोगों के जिंदा जलने के बाद सरकार का बड़ा एक्शन, उठाया यह कदम
राजस्थान में कुत्ते का मंदिर? भगवान की तरह होती है पूजा, रहस्यमयी है कहानी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।