राजस्थान में प्रकृति ने मचाया कोहराम: 90 भेड़-बकरियों की मौत, तो इंसानों ने भी तोड़ा दम

Published : Nov 27, 2023, 10:47 AM IST
rajasthan weather changed

सार

राजस्थान में अचानक से मौसम ने इस कदर करवट ली कि एक दिन में एक इंज से ज्यादा की बारिश हो गई। साथ में कंचे के आकार के ओले भी गिरे। दर्जनों जानवरों और दो इंसानों की इसमें मौत हो गई। अभी भी कई  जिलों में बादल छाए हुए हैं।

जयपुर. राजस्थान में लगातार तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के बाद आज मौसम पूरी तरह बदल चुका है। राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होने के बाद अब बारिश की गतिविधियां जारी है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है। हालांकि बारिश के चलते तापमान बढ़ने से सर्दी से तो राहत मिली है लेकिन प्रदेश में आगामी दिनों में तापमान कम होने के आसार हैं।

ओले से सफेद हो गई जमीन

वहीं आपको बता दे कि राजस्थान में जालौर के बागोड़ा इलाके में ओले भी गिरे। इतना ही नहीं पाली सहित आसपास के कई इलाकों में भी बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल आज भी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। राजस्थान में आज कोटा,भरतपुर,अजमेर और जयपुर संभाग में बारिश होने के आसार हैं।

एक युवक और एक युवती की हो गई मौत

जालौर जिले के डबली में बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई। वही बाड़मेर में बिजली गिरने से एक 12 साल के युवक की मौत हुई। शिव कस्बे में बिजली गिरने से 90 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। वही बाड़मेर में एक मकान पर बिजली गिरने से मकान में काफी नुकसान हुआ है। बात करें यदि राजस्थान की तो यहां सबसे ज्यादा बारिश जालौर में 15.5 एमएम दर्ज की गई है।

28 और 29 नवंबर तक बारिश होगी

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार राजस्थान में यदि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते हैं तो दिसंबर महीने की शुरुआत से ही तेज सर्दी का असर शुरू हो जाएगा। वही 28 और 29 नवंबर को प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छा सकता है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया