राजस्थान में प्रकृति ने मचाया कोहराम: 90 भेड़-बकरियों की मौत, तो इंसानों ने भी तोड़ा दम

राजस्थान में अचानक से मौसम ने इस कदर करवट ली कि एक दिन में एक इंज से ज्यादा की बारिश हो गई। साथ में कंचे के आकार के ओले भी गिरे। दर्जनों जानवरों और दो इंसानों की इसमें मौत हो गई। अभी भी कई  जिलों में बादल छाए हुए हैं।

जयपुर. राजस्थान में लगातार तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के बाद आज मौसम पूरी तरह बदल चुका है। राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू होने के बाद अब बारिश की गतिविधियां जारी है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान करीब आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई है। हालांकि बारिश के चलते तापमान बढ़ने से सर्दी से तो राहत मिली है लेकिन प्रदेश में आगामी दिनों में तापमान कम होने के आसार हैं।

ओले से सफेद हो गई जमीन

Latest Videos

वहीं आपको बता दे कि राजस्थान में जालौर के बागोड़ा इलाके में ओले भी गिरे। इतना ही नहीं पाली सहित आसपास के कई इलाकों में भी बारिश का दौर जारी रहा। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल आज भी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। राजस्थान में आज कोटा,भरतपुर,अजमेर और जयपुर संभाग में बारिश होने के आसार हैं।

एक युवक और एक युवती की हो गई मौत

जालौर जिले के डबली में बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई। वही बाड़मेर में बिजली गिरने से एक 12 साल के युवक की मौत हुई। शिव कस्बे में बिजली गिरने से 90 भेड़ बकरियों की मौत हो गई। वही बाड़मेर में एक मकान पर बिजली गिरने से मकान में काफी नुकसान हुआ है। बात करें यदि राजस्थान की तो यहां सबसे ज्यादा बारिश जालौर में 15.5 एमएम दर्ज की गई है।

28 और 29 नवंबर तक बारिश होगी

मौसम विशेषज्ञ के अनुसार राजस्थान में यदि एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते हैं तो दिसंबर महीने की शुरुआत से ही तेज सर्दी का असर शुरू हो जाएगा। वही 28 और 29 नवंबर को प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छा सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
दिलजीत दोसांझ को भारत घूमकर समझ आई ये बात, PM Modi ने लगाए ठहाके #Shorts
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर लगे मोदी-मोदी के नारे । Arvind Kejriwal । Balaji Rajasthan